Sunday, December 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. GSEB SSC Result: पिता फैक्ट्री में मजदूर, बेटे ने 10वीं की परीक्षा में गाड़े झंडे; जानें क्या कहा टॉपर समीर ने

GSEB SSC Result: पिता फैक्ट्री में मजदूर, बेटे ने 10वीं की परीक्षा में गाड़े झंडे; जानें क्या कहा टॉपर समीर ने

गुजरात बोर्ड 10वीं कक्षा का परिणाम आज जारी कर दिया गया है। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले समीर गोहेल ने कहा कि यह मेरे शिक्षकों और परिवार के समर्थन के साथ-साथ मेरी अपनी मेहनत का परिणाम है।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : May 08, 2025 11:34 am IST, Updated : May 08, 2025 12:03 pm IST
गुजरात बोर्ड 10वीं की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले समीर गोहेल- India TV Hindi
Image Source : ANI (X) गुजरात बोर्ड 10वीं की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले समीर गोहेल

GSEB SSC Result: आज यानी 8 मई 2025 को गुजरात बोर्ड की तरफ से 10वीं कक्षा के परिणाम को घोषित कर दिया गया है। इसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले समीर गोहेल ने कहा, "मैंने 99.99% अंक प्राप्त किए हैं। यह मेरे शिक्षकों और परिवार के समर्थन के साथ-साथ मेरी अपनी मेहनत का परिणाम है। मैं आईआईटी से कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग करना चाहता हूं। मेरे पिता एक फैक्ट्री में मजदूर हैं और वह चाहते थे कि मैं कुछ अच्छा करूं और आज मैंने वह कर दिखाया है।"

बता दें कि गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आज सुबह 8 बजे कक्षा 10वीं के परिणाम घोषित किए। रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। इस परीक्षा में कुल 83.08 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने सफलता का परचम लहराया। 

GSEB SSC Result: कैसे करें चेक

नीचे बताए गए स्टेप्स के माध्यम से स्टूडेंट्स अपने परिणाम को चेक कर सकते हैं।

  • सबसे पहले स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • इसके बाद स्टूडेंट्स होमपेज पर GSEB SSC Result 2025 वाले लिंक पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद स्टूडेंट्स के सामने एक अलग ही पेज खुल जाएगा, जहां उन्हें मांगे गए विवरण को दर्ज करना होगा। 
  • इसके बाद स्टूडेंट्स के सामने रिजल्ट खुल जाएगा।
  • अब स्टूडेंट्स अपने नतीजे चेक करें और उसे डाउनलोड कर लें। 
  • आखिरी में उम्मीदवार अपने नतीजों का एक प्रिंटआउट ले लें।

बता दें कि इस साल कुल 989 स्कूलों में 100 प्रतिशत परिणाम दर्ज किया गया। जबकि 87 स्कूलों में एक भी छात्र पास नहीं हुआ। इससे 4165 छात्र प्रभावित हुए। बता दें कि कुल 762,485 रेगुलर छात्रों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, इनमें से 746,892 शामिल हुए थे जिनमें से 620,532 छात्र उत्तीर्ण हुए। कक्षा 10वीं की परीक्षा को  27 फरवरी से 10 मार्च 2025 तक आयोजत किया गया था। विज्ञान जैसे विषयों के लिए प्रैक्टिकल परीक्षाएं 10 फरवरी से 15 फरवरी, 2025 तक आयोजित की गईं थीं।

ये भी पढ़ें- 

जोधपुर में आज से अगले आदेश तक सभी स्कूल बंद, आदेश हुआ जारी

Latest Education News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement