अगर आपने मध्य प्रदेश में निकली पुलिस सब-इंस्पेक्टर (SI) भर्ती के लिए आवेदन किया है और इसमें शामिल होंगे तो ये खबर आपके लिए ही है। मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) ने MP पुलिस सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने पुलिस SI और सूबेदार भर्ती के लिए आवेदन किया था, वे सभी अब अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। लेकिन क्या आप इस परीक्षा के एग्जाम पैटर्न को जानते हैं? अगर नहीं जानते हैं तो कोई बात नहीं आज इस खबर के जरिए हम इसी विवरण से अवगत होंगे। इसके हम यह भी जानेंगे कि इसमें नेगेटिव मार्किंग होगी या नहीं।
नीचे बताए गए स्टेप्स या दिए गए डायरेक्ट लिंक के माध्यम से उम्मीदवार अपने हॉल टिकट को डाउनलोड कर सकते हैं।
कैसे करें चेक व डाउनलोड
- सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारकि वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों को होम पेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद वहां मांगे गए विवरण को भरना होगा और फिर उसे सबमिट करना होगा।
- इतना करते ही आपके सामने एडमिट कार्ड खुल जाएगा।
- अब उम्मीदवार इसे चेक करें और डाउनलोड कर लें।
- आखिरी में उम्मीदवार एक प्रिंटआउट ले लें।
एग्जाम पैटर्न और नेगेटिव मार्किंग
- प्रीलिम्स परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे।
- परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी।
- परीक्षा में उम्मीदावरों को दो घंटे का समय मिलेगा। यानी परीक्षा दो घंटे की अवधि की होगी।
- प्रारंभिक परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
बता दें कि एडमिट कार्ड एक जरूरी डॉक्यूमेंट है। एडमिट कार्ड के बिना आपको एग्जाम हॉल में एंट्री नहीं मिलेगी। ऐसे में परीक्षा दिवस पर उम्मीदवार उसे अपने साथ एग्जाम सेंटर पर ले जाना न भूलें। नवीनतम अपडेट के लिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी पैनी निगाह बनाए रखें।
ये भी पढ़ें- भारत का सबसे बड़ा जिला कौन सा है, किस राज्य में है स्थित? कुछ तो स्टेट भी हैं इससे छोटे; जान लें