अगर आप भी जूनियर रेजिडेंट की नौकरी की खोज में हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। बिहार में जूनियर रेजिडेंट के पदों पर बंपर भर्ती निकली है। इस भर्ती अभियान के जरिए 1400 से ज्यादा पदों को भरा जाएगा। बिहार कंबाइंड एंट्रेंस कॉम्पिटिटिव एग्जामिनेशन बोर्ड ने BCECE जूनियर रेजिडेंट भर्ती 2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। जिन इच्छुक व योग्य उम्मीदवारों को इसके लिए आवेदन करना है वे सभी आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर अपने आवेदन पत्र को भरकर जमा कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 6 फरवरी 2026 है, इच्छुक उम्मीदवार इस तिथि तक या इससे पहले ही आवेदन कर दें।
वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से प्रदेश भर में के सरकारी मेडिकल संस्थानों में 1445 रिक्तियों को भरा जाएगा।
कैसे करें आवेदन
- सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों को अपने आपको पहले रजिस्टर करना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों को अपना आवेदन पत्र भरना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवार अपने फॉर्म को सबमिट कर दें।
- फॉर्म को सबमिट करने के बाद उम्मीदवार पुष्टिकरण पेज डाउनलोड कर लें।
- आखिरी में उम्मीदवार एक प्रिंटआउट ले लें।
जिन उम्मीदवारों को अपने किए आवेदन में करेक्शन करना हो, उनके लिए एप्लीकेशन करेक्शन की सुविधा 7 फरवरी 2026 से 8 फरवरी 2026 तक उपलब्ध रहेगी। जिससे आवेदक सबमिट की गई डिटेल्स में बदलाव कर सकेंगे। जूनियर रेजिडेंट पदों के लिए BCECE काउंसलिंग 11 फरवरी, 2026 को शुरू होगी।
कौन कर सकता है आवेदन?
इस भर्ती के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवारों के पास MBBS डिग्री के साथ MCI या NMC रजिस्ट्रेशन होना चाहिए। ऐसे उम्मीदवार तय समय सीमा के दौरान ऑफिशियल पेज bceceboard.bihar.gov.in पर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं और नवीनतम अपडेट के लिए कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि लगातार अपनी निगाह वेबसाइट पर बनाए रखें।
ये भी पढ़ें-