Tuesday, December 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. रिजल्ट्स
  4. आज नहीं आएंगे इस राज्य के मैट्रिक एग्जाम के रिजल्ट, मुख्यमंत्री ने खुद ट्वीट कर दी जानकारी

आज नहीं आएंगे इस राज्य के मैट्रिक एग्जाम के रिजल्ट, मुख्यमंत्री ने खुद ट्वीट कर दी जानकारी

मुख्यमंत्री ने एक्स पर लिखा कि आज मैट्रिक के रिजल्ट जारी नहीं किए जाएंगे। ऐसे में छात्र सब्र बनाएं रखें, जैसे ही रिजल्ट तैयार होगा बोर्ड उन्हें जारी कर देगा।

Written By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Apr 10, 2025 10:49 am IST, Updated : Apr 10, 2025 11:26 am IST
assam- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO प्रतीकात्मक फोटो

इन दिनों कई बोर्ड के रिजल्ट जारी किए जा चुके हैं और कई बोर्ड्स के रिजल्ट आने अभी बाकी हैं। इसी बीच आज असम स्टेट स्कूल एजुकेशन बोर्ड आज कक्षा 10वीं या कहें मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी करने वाला था, जो अब नहीं जारी किया जाएगा। इसकी जानकारी खुद असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा शर्मा ने दी है। उन्होंने अपने एक्स पोस्ट पर जानकारी देते हुए कहा कि आज मैट्रिक के रिजल्ट जारी नहीं किए जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने किया ट्वीट

उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा, 'मैं सभी अभिभावकों और विद्यार्थियों को सूचित करना चाहता हूँ कि HSLC परीक्षा (कक्षा 10वीं) के रिजल्ट 10 अप्रैल को जारी नहीं किए जाएंगे। रिजल्ट तैयार होने के बाद बोर्ड उन्हें तुरंत घोषित करेगा। कृपया धैर्य बनाए रखें।' बता दें कि रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट results.sebaonline.org, sebaonline.org और resultassam.nic.in पर जाकर देख सकेंगे।

जानकारी दे दें कि रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर डालकर सबमिट करना होगा। बता गें कि असम मैट्रिक बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से 3 मार्च तक आयोजित की गई थी।

पास होने के लिए कितने पर्सेंटेज चाहिए?

SEBA HSLC 2025 परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में कम से कम 30% अंक प्राप्त करने चाहिए। HSLC परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को कम से कम 30% का कुल स्कोर प्राप्त करना होगा।

पिछले साल कब जारी हुए थे रिजल्ट

पिछले साल असम माध्यमिक परीक्षा यानी मैट्रिक बोर्ड रिजल्ट 20 अप्रैल को जारी किए गए थे, उस समय कक्षा 10वीं में पासिंग पर्सेंटाइल 75.7 फीसदी थी। वहीं, अनुराग दोलोई ने कक्षा 10वीं में बोर्ड परीक्षा में असम टॉप किया था। बता दें कि पिछले साल लगभग 4.19 लाख छात्र कक्षा 10वीं परीक्षा में शामिल हुए थे।

ये भी पढ़ें:

ओबीसी स्टूडेंट को नीट में 420 नंबर मिलने पर क्या सरकारी मेडिकल कॉलेज में मिल सकती है MBBS सीट? जानें

स्कूली बच्चों के बैग की जब वाइस प्रिंसिपल ने ली तलाशी, मिले कंडोम, ताश के पत्ते, चाकू, चेन और बहुत कुछ; देखें VIDEO

Latest Education News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Results News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement