Friday, May 03, 2024
Advertisement

एमपी बोर्ड की कक्षा 5 और 8 का रिजल्ट हुआ जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें चेक

मध्य प्रदेश बोर्ड की ओर से कक्षा 5 और 8 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है, जो छात्र इस साल की परीक्षा में शामिल हुए हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे देख सकते हैं।

Shailendra Tiwari Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Updated on: April 23, 2024 13:01 IST
MP Board class 5 and 8 results - India TV Hindi
Image Source : FILE MP Board class 5 and 8 results

राज्य शिक्षा केंद्र, मध्य प्रदेश (RSKMP) ने आज यानी 23 अप्रैल, 2024 को आरएसकेएमपी 5वीं और 8वीं कक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। एमपी कक्षा 5वीं रिजल्ट और एमपी कक्षा 8वीं रिजल्ट लिंक आज आधिकारिक वेबसाइट आरएसकेएमपी स्कोर कार्ड rskmp.in पर दोपहर 12:30 बजे एक्टिव हो गए हैं। जो छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। छात्रों को अपना ऑनलाइन आरएसकेएमपी स्कोरकार्ड देखने के लिए अपने रोल नंबर की जरूरत होगी।

इतने हैं पास पर्सेंटाइल

जानकारी के लिए बता दें कि कक्षा 5वीं एमपी बोर्ड परीक्षा में, पास पर्सेंटाइल 90.97 प्रतिशत है, जबकि 8वीं कक्षा के एमपी बोर्ड छात्रों के लिए यह 87.71 फीसदी है। वहीं, कक्षा 8 की परीक्षा में भाग लेने वाले 10,66,405 छात्रों में से कुल 8,11,433 पास की है, जिसके फलस्वरूप पास पर्सेंटाइल 76.09% है।

direct link

कब हुई थी परीक्षा?

12 लाख से अधिक छात्र आरएसकेएमपी 5वीं रिजल्ट 2024 का इंतजार कर रहे हैं, वे अब वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। वहीं, 11 लाख से अधिक छात्रों के लिए आरएसकेएमपी 8वीं रिजल्ट 2024 जारी किया गया है। आरएसकेएमपी के पास छात्र कक्षा 6 में एडमिशन के लिए पात्र हैं। 

जानकारी दे दें कि कक्षा 5 के लिए एग्जाम 6 मार्च को 2024 को शुरू हुए थे, जो 13 मार्च तक चला था। वहीं, कक्षा 8वीं का एग्जाम भी 6 मार्च को शुरू हुआ था और 14 मार्च तक चला था।

MP board 5th, 8th results 2024: ऐसे करें चेक

छात्र एमपी बोर्ड 5वीं रिजल्ट 2024 और एमपी बोर्ड 8वीं रिजल्ट 2024 ऑनलाइन देख सकते हैं। 5वीं और 8वीं आरएसकेएमपी रिजल्ट 2024 की जांच करने के लिए, छात्रों को लॉगिन विंडो में अपना रोल नंबर और DOB डालना होगा। एमपी बोर्ड 5वीं रिजल्ट 2024 की जांच कैसे करें, इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप देखें।

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, rskmp.in या mpbse.nic.in पर जाएं।
  • फिर 'एमपी बोर्ड कक्षा 5/कक्षा 8 रिजल्ट 2024' लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अगले पेज पर रिजल्ट लॉगिन विंडो खुलेगी।
  • फिर एमपीबीएसई रिजल्ट 2024 देखने के लिए छात्रों रोल नंबर डालें।
  • इसके बाद व्यू बटन पर क्लिक करें और रिजल्ट देखें।
  • अंत में भविष्य के लिए एमपी बोर्ड 5वीं, 8वीं रिजल्ट 2024 डाउनलोड करें।

ये भी पढ़ें:

AMU की नई वाइस चांसलर बनीं प्रोफेसर नईमा खातून, 100 साल के इतिहास में पहली बार कोई महिला बनी कुलपति

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Results News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement