Monday, May 20, 2024
Advertisement

PSSSB Recruitment: लाइब्रेरी रेस्टोरर समेत कई पदों पर निकली भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट करीब, जल्द करें आवेदन

PSSSB Recruitment 2023: पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (PSSSB) की तरफ से तबला इंस्ट्रक्टर, लाइब्रेरी रेस्टोरर, समेत कई और अन्य के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया को जल्द ही बंद कर दिया जाएगा।

Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Published on: September 25, 2023 23:49 IST
सांकेतिक फोटो- India TV Hindi
Image Source : FILE सांकेतिक फोटो

PSSSB Recruitment 2023: अगर आप पंजाब में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होगी। पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (PSSSB) की तरफ से तबला इंस्ट्रक्टर, लाइब्रेरी रेस्टोरर, शिप मॉडलिंग इंस्ट्रक्टर, एयरो मॉडलिंग इंस्ट्रक्टर, डेयरी डेवलपमेंट इंस्पेक्टर-ग्रेड- II और अन्य के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। PSSSB की तरफ से इस भर्ती प्रक्रियो को 29 सितंबर को बंद कर दिया जाएगा। जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक अप्लाई नहीं किया है, वे सभी आधिकारिक वेबसाइट sssb.punjab.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 

रिक्ति विवरण 

यह भर्ती अभियान  कुल 111 रिक्त पदों को भरने के लिए चलाया जा रहा है। इनमें- 

  • तबला प्रशिक्षक: 19
  • पुस्तकालय पुनर्स्थापक: 56
  • शिप मॉडलिंग प्रशिक्षक: 03
  • एयरो मॉडलिंग प्रशिक्षक: 03
  • शिप मॉडलिंग स्टोर कीपर: 01
  • डेयरी विकास निरीक्षक-ग्रेड-II: 21
  • इलेक्ट्रीशियन-कम-जूनियर तकनीशियन: 01
  • लाइन अधीक्षक: 06
  • ड्राइवर: 01

आवेदन शुल्क 
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य और अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 1000 रुपये का भुगतान करना होगा। जबकि एससी, बीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणियों के उम्मीदवारों को 250 रुपये का शुल्क देना होगा। वहीं, पूर्व सैनिकों और आश्रित उम्मीदवारों को 200 रुपये का भुगतान करना होगा। जो उम्मीदवार विकलांगता की श्रेणी में आते हैं उन्हें ₹500 का शुल्क देना होगा।

कितनी मिलेगी तनख्वाह
इस भर्ती में सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को पदानुसार, 19900 रुपये से लेकर 35400 तक सैलरी मिलेगी।  

कैसे करें आवेदन 

  • सबसे पहले कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट sssb.punjab.gov.in पर जाएं। 
  • फिर होमपेज पर 'एप्लिकेशन' टैब पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद विज्ञापन संख्या 08/2023 पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद लॉगइन करें और फॉर्म भरें। 
  • इतना करने के बाद दस्तावेज़ अपलोड करें, शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें। 
  • आखिरी में पेज को डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट ले लें। 

ये भी पढ़ें: भारत में नहीं बल्कि यहां है दुनिया का सबसे बड़ा मंदिर

मुंबई क्राइम ब्रांच ने 26/11 हमले के आरोपी तहव्वुर राणा के खिलाफ 5वीं सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर की, कई अहम सबूतों को जोड़ा

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Sarkari Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement