
पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया है, जिसमें भारत ने पाकिस्तान के PoK में देर रात स्ट्राइक कर 9 जगहों पर आतंकवादियों के ठिकानों को तबाह कर दिया। इस ऑपरेशन की जानकारी भारतीय सेना की तरफ से पूरे देशवासियों को दी गई। वहीं अब इस ऑपरेशन के बाद पुंछ के चीफ एजुकेशन ऑफिसर ने सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को 7 मई को बंद करने का भी आदेश जारी कर दिया है।
भारत ने देर रात किया आतंकी ठिकानों पर हमला
भारतीय सेना की तरफ से पहलगाम में जिन 26 निर्दोषों को मारा गया उसका बदला पाकिस्तान और पीओके में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर हमला करके लिया गया। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक भारतीय सेना ने जिन ठिकानों पर हमला किया उसमें से 4 पाकिस्तान में और 5 पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में है। इनमें से एक सियालकोट भी शामिल है। भारतीय सेना की तरफ पाकिस्तान में किए गए इस स्ट्राइक में करीब 9 आतंकी ठिकाने थे। उन सभी पर हमले के बाद यह खबर आ रही है कि इसमें करीब 30 से ज्यादा आतंकी की मौत हुई है। इस स्ट्राइक में लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन के ठिकाने रहे हैं।
बता दें कि भारतीय समय के मुताबिक रात 1 बजकर 28 मिनट से 1 बजकर 32 मिनट के बीच सेना ने 9 जगहों पर हमले किए। ये अटैक हवा से जमीन पर हमला करने वाली मिसाइल से किया गया। PoK के लोगों के मुताबिक रात में तेज धमाके की आवाज सुनाई दी और इमारतों में आग धधकती दिखी।