UPSC सीएसई प्रारंभिक परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार अब अपने परिणाम का इंतजार कर रहे हैं। संघ लोक सेवा आयोग यानी यूपीएससी की तरफ से जल्द ही सिविल सेवा परीक्षा (CSE) प्रारंभिक परीक्षा 2025 के नतीजे जारी किए जाएंगे। एक बार नतीजे जारी होने पर परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपने परिणाम को चेक व डाउनलोड कर सकेंगे। नीचे बताए गए स्टेप्स के माध्यम से भी उम्मीदवार अपने परिणाम को चेक कर सकेंगे।
कैसे कर सकेंगे चेक
- सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर UPSC सीएसई प्रारंभिक परीक्षा 2025 परिणाम वाले लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों को मांगे गए क्रेडेंशियल को दर्ज करना होगा।
- इतना करते ही उम्मीदवारों के सामने उनके परिणाम एक अलग विंडो में खुल जाएंगे।
- इसके बाद उम्मीदवार अपने परिणाम को चेक करें और डाउनलोड करें।
- आखिरी में उम्मीदवार एक प्रिंटआउट ले लें।
बता दें कि यूपीएससी सीएसई प्रारंभिक परीक्षा की आंसर-की को आयोग पहले ही जारी कर चुका है। आयोग ने परीक्षा का आयोजन, रविवार 25 मई 2025 को देशभर में किया था। परीक्षा में दो वस्तुनिष्ठ प्रकार के पेपर (MCQ) शामिल थे, जिनमें से प्रत्येक दो घंटे का था और अधिकतम 200 अंक के थे। इस परीक्षा में गलत उत्तरों के लिए नेगेटिव मार्किंग होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए, उस प्रश्न के लिए निर्धारित अंकों में से एक-तिहाई (0.33) अंक दंड के रूप में काट लिए जाएंगे। इस भर्ती अभियान के माध्यम से आयोग 979 रिक्तियों को भरेगा।
यूपीएससी सीएसई प्रारंभिक परीक्षा केवल एक स्क्रीनिंग परीक्षा है - इसमें प्राप्त अंकों को अंतिम मेरिट सूची निर्धारित करने के लिए नहीं गिना जाएगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे सभी नवीनतम अपडेट के लिए अपनी पैनी निगाह आधिकारिक वेबसाइट पर बनाए रखें।
ये भी पढ़ें-
ये हैं देश के टॉप 10 डेंटल कॉलेज, एक में भी मिल गया एडमिशन तो हो जाएगी लाइफ सेट