Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. India Post में निकली भर्ती में सिलेक्ट होने पर कितनी मिलेगी सैलरी, 44 हजार से ज्यादा है वैकेंसी

India Post में निकली भर्ती में सिलेक्ट होने पर कितनी मिलेगी सैलरी, 44 हजार से ज्यादा है वैकेंसी

जो भी उम्मीदवार भारतीय डाक में निकली भर्ती के लिए अप्लाई करने के इच्छुक हैं उन सभी के मन में इसकी सैलरी को लेकर सवाल तो आ ही रहे होंगे। उम्मीदवार को इस सवाल के जवाब को नीचे खबर में पढ़ सकते हैं।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Jul 22, 2024 8:12 IST, Updated : Jul 22, 2024 8:12 IST
भारतीय डाक में निकली भर्ती- India TV Hindi
Image Source : FILE भारतीय डाक में निकली भर्ती

India Post Recruitment: अगर आप भी भारतीय डाक में निकली भर्ती(India Post GDS Recruitment) के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं या अप्लाई कर चुके हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। नौकरी चाहे सरकारी हो या फिर प्राइवेट, सैलरी को लेकर उम्मीदवारों के मन में प्रश्न अवश्य रहता है कि सिलेक्ट होने पर कितनी सैलरी मिलेगी। ऐसे ही भारतीय डाक में निकली भर्ती में चयनित होने के बाद कितनी सैलरी मिलेगा, यह सवाल अधिकतर उम्मीदवारों के मन में होगा ही। तो चलिए इस खबर के जरिए इस सवाल के जवाब को जानते हैं। 

सिलेक्ट होने पर कितनी मिलेगी सैलरी?

इस भर्ती में एबीपीएम /जीडीएस और बीपीएम का वेतनमान अलग-अलग है जिसे आप नीच देख सकते हैं। 

  • एबीपीएम /जीडीएस के लिए सिलेक्ट होने पर 10,000-24,470 रुपेय प्रतिमाह
  • बीपीएम  के लिए सिलेक्ट होने पर 12,000-29,380 रुपये प्रति माह 

सैलरी संबंधित उक्त डेटा को आधिकारिक नोटिफिकेशन से लिया गया है। 

कितने पदों पर होनी है भर्ती

इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए कुल 44,228 खाली पदों को भरा जाएगा। 

अप्लाई करने की क्या है एलिजिबिलिटी 

अप्लाई करने की योग्यता को उम्मीदवार नीचे पढ़कर समझ सकते हैं। 

  • एज लिमिट: इस भर्ती के लिए अप्लाई करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों की आयु 18-40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। 
  • शैक्षिक योग्यता: जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करेंगे,उनका 10वीं पास होना आवश्यक है। 

जानकारी दे दें कि इन पदों के लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया को 5 अगस्त को समाप्त कर दिया जाएगा, इच्छुक कैंडिडेट्स इस तिथि तक अप्लाई कर दें। इसके बाद 6 से 8 अगस्त तक करेक्शन विंडो को खोल दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें- उत्तराखंड के अग्रनिवीरों को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बड़ा बयान, जानें क्या कहा

दिल्ली पुलिस के एक SI की कितनी सैलरी होती है, कैसे बन सकते हैं? 
IBPS Clerk 2024 भर्ती में कैसे होगा सिलेक्शन, कौन कर सकता है अप्लाई? आज है आवेदन करने की आखिरी तारीख

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement