Thursday, January 29, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. कब जारी होंगे UGC NET 2024 के परिणाम, जानें क्या है अपडेट

कब जारी होंगे UGC NET 2024 के परिणाम, जानें क्या है अपडेट

जिन उम्मीदवारों ने यूजूसी नेट परीक्षा दी थी, उन सभी को अब अपने नतीजों का इंतजार है। ऐसे में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से रिजल्ट को कभी भी जारी किया जा सकता है।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Oct 07, 2024 09:33 pm IST, Updated : Oct 07, 2024 09:34 pm IST
सांकेतिक फोटो- India TV Hindi
Image Source : FILE सांकेतिक फोटो

UGC NET 2024 की परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार अपने परीक्षा परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से जल्द ही रिजल्ट जारी किए जा सकते हैं। हालांकि,  NTA की तरफ से अभी तक UGC NET 2024 परीक्षा के परिणाम जारी करने को लेकर कोई ऑफिशियल अपडेट नहीं है कि कब और किस समय घोषित किए जाएंगे। एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक व डाउनलोड कर सकेंगे। 

नतीजों की जांच करने के लिए कैंडिडेट्स को अपने जरूरी क्रेडेंशियल्स का उपयोग करना होगा। बता दें कि NTA अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर यूजीसी नेट के नतीजों के साथ साथ इसके कट ऑफ अंक भी जारी करेगा।

कैसे कर चेक सकेंगे  UGC NET 2024 के परिणाम?

रिजल्ट जारी होने के बाद नीचे दिए गए स्टेप्स के जरिए कैंडिडेट्स अपने यूजीसी नेट परीक्षा 2024 के नतीजों को चेक कर सकेंगे। 

  • सबसे पहले कैंडिडेट्स यूजीसी नेट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर, 'UGC-NET Result 2024' वाले लिंकपर क्लिक कर दें।
  • फिर उम्मीदवार को अपने एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ जैसे विवरण को फिल करना होगा।
  • अब सभी जानकारी तय जगह पर भर देने के बाद उम्मीदवारों को 'सबमिट' बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इतना करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा। 
  • आखिरी में अब इसे डाउनलोड करें एक प्रिंटआउट लेकर रख लें।

इस साल, यूजीसी नेट जून की पुनः परीक्षा 21, 22, 23, 27, 28, 29, 30 अगस्त और 2, 3, 4 और 5 सितंबर को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। पहले ये परीक्षाएं 18 जून को आयोजित की गई थीं, लेकिन बाद में डार्कनेट पर लीक होने के कारण स्थगित कर दी गईं। 

पास होने के लिए कितने अंक चाहिए

अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को न्यूनतम 40% अंक प्राप्त करने होंगे, जबकि आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को कम से कम 35% अंक प्राप्त करने होंगे। पेपर 1 में, अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 100 में से 40 अंक प्राप्त करने होंगे, जबकि आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 100 में से 35 अंक प्राप्त करने होंगे। पेपर 2 में, अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को न्यूनतम 65 से 70 अंक प्राप्त करने होंगे, एससी उम्मीदवारों को 60 से 65 अंक प्राप्त करने होंगे, और एसटी उम्मीदवारों को 55 से 60 अंक प्राप्त करने होंगे।

ये भी पढ़ें-  आखिर Cold Drink की प्लास्टिक बोतल नीचे से क्यों नहीं होती समतल? जानें वजह 

ITBP कांस्टेबल भर्ती के लिए कौन कर सकता है अप्लाई? कल से शुरू हो रहे आवेदन
 

 

 

Latest Education News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। एजुकेशन से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement