Monday, April 29, 2024
Advertisement
bihar-vidhan-sabha-chunav-2020

बिहार में कौनसी पार्टी कितनी सीटों पर लड़ेगी चुनाव, देखें पूरे आंकड़े

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए महागठबंधन और एनडीए में सीटों को लेकर बंटवारा हो गया है। एनडीए में जदयू बिहार में 122 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जबकी बीजेपी 121 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। जदयू अपनी सीटों में से 7 सीटें जीतन राम मांझी को देगी।

IndiaTV Hindi Desk Reported by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: October 06, 2020 22:15 IST
Bihar chunav party wise list details- India TV Hindi
Bihar chunav party wise list details

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए महागठबंधन और एनडीए में सीटों को लेकर बंटवारा हो गया है। एनडीए में जदयू बिहार में 122 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जबकी बीजेपी 121 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। जदयू अपनी सीटों में से 7 सीटें जीतन राम मांझी को देगी, जबकि भाजपा अपनी सीटों में से कुछ सीटें वीआईपी पार्टी को दे सकती है। वहीं महागठबंधन में आरजेडी 144, कांग्रेस 70 और लेफ्ट 29 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। आरजेडी अपने कोटे से वीआईपी पार्टी को सीट देगी।

कब शरू होंगे चुनाव और कब आएगा रिजल्ट?

बिहार में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव होने है। राज्य में अक्टूबर में पहले चरण का मतदान होगा। दूसरा और तीसरा चरण नवंबर में होगा। दिवाली से पहले वोटों की गिनती की जाएगी। दरअसल इससे पहले ही चुनाव आयोग ये साफ कर चुका है कि 29 नवंबर तक बिहार विधानसभा चुनाव और सारे उपचुनाव संपन्न करा लिए जाएंगे।

बिहार में पहले चरण के चुनाव के लिए 28 अक्टूबर को मतदान होगा। दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर को और तीसरे चरण का मतदान 7 नवंबर को होगा। 10 नवंबर को वोटों की काउंटिंग होगी। बिहार में इस बार 7.29 करोड़ मतदाता है। कोरोना काल में यह दुनिया का सबसे बड़ा चुनाव होगा। 

चुनाव के पहले बड़े बयान

नीतीश कुमार

नीतीश कुमार ने कहा, ''समाज में प्रेम और भाईचारे का माहौल होना चाहिए। उन्होंने कहा कि लाख काम करने के बावजूद कुछ फीसदी लोग आपकी कमियां निकालते ही रहेंगे। हम सबको बिहार को आगे बढ़ाना है। हम मिलकर सक्षम बिहार बना रहे है। बिहार का बजट हमने बहुत ज्यादा बढ़ाया है। हमने लोगों को नौकरियां दी हैं। हमने लोगों की सेवा की है, जो हम आगे भी करते रहेंगे।''

चिराग पासवान

मैं राजनीति में हूं औरा मेरा सपना एक अलग बिहार का भी है। मैं एक बात स्पष्ट कर दूं कि नीतीश कुमार से मेरा कोई निजी अलगाव नहीं हैं जो कि इस चुनाव में एनडीए का चेहरा भी हैं। बिहार में एनडीए से अलग होकर मेरा अकेले चुनाव में जाने का फैसला मेरे उस यकीन की वजह से था कि अगर मेरे राज्य को विकास करना है तो इसे एक डबल इंजन की सरकार चाह‍िए जिसमें कोई बीजेपी नेता राज्य की कमान संभाले और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन आत्मनिर्भर भारत के साथ कदम से कदम मिलाकर चल सके।

सुशील मोदी

सुशील मोदी ने कहा, ''चुनाव के नतीजे जो भी आएं और सीटें जितनी भी आएं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही होंगे। उनका कहना था कि अगर बीजेपी की सीटें ज्यादा भी रहीं तो भी नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बनेंगे।'' 

तेजस्वी यादव

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, ''अगर बिहार की जनता मौका देगी तो मैं उनके मान सम्मान की रक्षा करूंगा। हम ठेठ बिहारी हैं। जो वादा करते हैं वो पूरा करते हैं। उन्होंने कहा था कि बता दें कि मेरा डीएनए भी शुद्ध है। बिहार की आज की सरकार ठहरा हुआ गंदा पानी है। हम लोग बहते हुए नदी का साफ और शुद्ध जल हैं।''

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020 News in Hindi के लिए क्लिक करें चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement