Thursday, January 22, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018
  4. मायावती और अजीत जोगी के मिलने से भाजपा का फायदा, घोषित 78 में से 60 सीटों पर जीत का दावा: बृजमोहन अग्रवाल

मायावती और अजीत जोगी के मिलने से भाजपा का फायदा, घोषित 78 में से 60 सीटों पर जीत का दावा: बृजमोहन अग्रवाल

बृजमोहन अग्रवाल ने इंडिया टीवी को बताया कि जिन 78 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा हुई है उनमें 60 उम्मीदवारों की जीत पक्की है

Reported by: Manoj Kumar @kumarman145
Published : Oct 22, 2018 01:02 pm IST, Updated : Oct 22, 2018 01:02 pm IST
Chhattisgarh Assembly Elections 2018- India TV Hindi
Alliance between Mayawati and Ajit Jogi likely to benefit BJP in State says Chhattisgarh Agriculture Minister Brijmohan Agrawal

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी ने जिन 78 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित किए हैं उनमें से अधिकतर पर जीत का दावा ठोका जा रहा है। राज्य के कृषि मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल ने इंडिया टीवी को बताया कि जिन 78 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा हुई है उनमें 60 उम्मीदवारों की जीत पक्की है। बृजमोहन अग्रवाल रविवार को दिल्ली में हुए अग्रमहाकुंभ में मुख्य अतिथी के तौर पर हिस्सा लेने के लिए आए थे।

उन्होंने बताया कि 90 सीटों में से जिन 12 सीटों पर उम्मीदवार अभी घोषित नहीं हुए हैं उनपर भी जल्दी ही फैसला हो जाएगा। जब उनसे पूछा गया कि क्या उनके करीबी भी टिकट की रेस थे और टिकट नहीं मिला हो, तो उन्होंने कहा कि यह स्वाभाविक है कि टिकट लेने के लिए कई दावेदार थे लेकिन जिनकी किस्मत में होगा और पार्टी जिसे चाहेगी उसे टिकट मिलेगा।

छत्तीसगढ़ में मायावती की पार्टी बहुजन समाज पार्टी और अजीत जोगी की पार्टी के बीच हुए गठबंधन को बृजमोहन अग्रवाल भाजपा के लिए फायदेमंद मानते हैं, उनका कहना है कि दोनो दलों के गठबंधन से भाजपा को लाभ होगा। उन्होंने बताया कि इस बार छत्तीसगढ़ की कुल 90 में से 65 सीटें जीतने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

यह पूछे जाने पर कि क्या वह भी इस बार छत्तीसगढ़ में भाजपा की तरफ से मुख्यमंत्री पद की रेस में हैं? इसपर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पद का फैसला पार्टी करेगा और पार्टी का शीर्ष नेतृत्व करेगा।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Chhattisgarh Assembly Election 2018 से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें लोकसभा चुनाव 2024

Advertisement
Advertisement
Advertisement