Friday, April 26, 2024
Advertisement

झारखंड: भाजपा ने सीट बंटवारा समझौता नहीं हो पाने के लिए AJSU पार्टी पर मढ़ा दोष

गिलुआ ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘भाजपा ने 2014 के विधानसभा चुनाव में आजसू को आठ सीटें दी थी। इस बार पार्टी 13-14 सीटों पर विचार करने के लिए तैयार थी, लेकिन आजसू के अध्यक्ष सुदेश महतो 18 से 22 सीटों के अपने दावे पर अड़े हुए थे।’’

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: November 18, 2019 19:01 IST
Jharkhand Chief Minister Raghubar Das- India TV Hindi
Image Source : PTI Jharkhand Chief Minister Raghubar Das flashes the victory sign along with party supporters after filing nominations for the forthcoming Assembly Election 2019, in Jamshedpur.

जमशेदपुर। झारखंड विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारा समझौता नहीं हो पाने के लिए भाजपा ने सोमवार को राजग के घटक आजसू पार्टी पर ठीकरा फोड़ा। भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ ने दावा किया कि दो-तीन सीटों को छोड़कर आजसू पार्टी से भाजपा की चुनावी संभावनाओं को कोई नुकसान नहीं होगा।

गिलुआ ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘भाजपा ने 2014 के विधानसभा चुनाव में आजसू को आठ सीटें दी थी। इस बार पार्टी 13-14 सीटों पर विचार करने के लिए तैयार थी, लेकिन आजसू के अध्यक्ष सुदेश महतो 18 से 22 सीटों के अपने दावे पर अड़े हुए थे।’’

आजसू प्रमुख सुदेश महतो ने पूर्व में कहा था कि भाजपा के विचार के लिए उनकी पार्टी ने 17 उम्मीदवारों की सूची दी थी। गिलुआ ने आजसू पार्टी के क्षेत्रीय दर्जे का हवाला देते हुए कहा, ‘‘भाजपा राष्ट्रीय पार्टी है और उसका सम्मान किया जाना चाहिए। उन्हें आनुपातिक रूप से सीटों पर सहमत होना चाहिए था।’’

भाजपा ने 30 नवंबर से 23 दिसंबर के बीच पांच चरण में होने वाले चुनाव के लिए अब तक 73 उम्मीदवारों की घोषणा की है। दूसरी तरफ आजसू 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए अब तक 27 उम्मीदवारों की सूची जारी कर चुकी है।

अब तक जारी सूची के मुताबिक, राजग के भागीदारों के बीच 19 निर्वाचन क्षेत्रों में मुकाबला होगा। हालांकि, दोनों ओर से आधिकारिक तौर पर यह नहीं कहा गया कि क्या दोनों पार्टियों की राहें अलग हो चुकी हैं। ऐसे में चुनाव पश्चात गठबंधन की संभावना खुली हुई है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement