Monday, December 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. इलेक्‍शन न्‍यूज
  4. अमित शाह की रैली से ज्यादा लोग तो ‘जेसीबी की खुदाई’ देखने जुट जाते हैं: अभिषेक बनर्जी

अमित शाह की रैली से ज्यादा लोग तो ‘जेसीबी की खुदाई’ देखने जुट जाते हैं: अभिषेक बनर्जी

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की झाड़ग्राम रैली के रद्द होने पर तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी ने तंज कसते हुए सोमवार को कहा कि वरिष्ठ भाजपा नेता की रैली से अधिक लोग तो ‘जेसीबी से की जानेवाली खुदाई’ को देखने या किसी दुकान पर चाय की चुस्की लेने के लिए एकत्र हो जाते हैं।

Reported by: Bhasha
Published : Mar 16, 2021 10:06 am IST, Updated : Mar 16, 2021 10:06 am IST
amit shah- India TV Hindi
Image Source : PTI (FILE PHOTO) अमित शाह की रैली से ज्यादा लोग तो ‘जेसीबी की खुदाई’ देखने जुट जाते हैं: अभिषेक बनर्जी

दांतन/चंद्राकोना (पश्चिम बंगाल): केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की झाड़ग्राम रैली के रद्द होने पर तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी ने तंज कसते हुए सोमवार को कहा कि वरिष्ठ भाजपा नेता की रैली से अधिक लोग तो ‘जेसीबी से की जानेवाली खुदाई’ को देखने या किसी दुकान पर चाय की चुस्की लेने के लिए एकत्र हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा जब उत्तर प्रदेश, गुजरात या असम जैसे अपने शासन वाले राज्यों को स्वर्णिम राज्य में तब्दील नहीं कर पाई तो वह पश्चिम बंगाल को ‘सोनार बांग्ला’ बनाने का वायदा कैसे पूरा कर सकती है।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे ने उपहास करते हुए कहा कि क्या भाजपा गाय के दूध से सोना निकालकर ‘सोनार बांग्ला’ बनाने की योजना बना रही है। डायमंड हार्बर से सांसद अभिषेक ने कहा, ‘‘ऐसा प्रतीत होता है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की निर्धारित झाड़ग्राम रैली कुछ तकनीकी कारणों से रद्द हो गई। रैली की जो तस्वीरें मुझे मिलीं, उसमें बहुत कम लोग दिखते हैं। भाजपा नेता की रैली में मौजूद लोगों से अधिक लोग तो अर्थमूवर द्वारा की जाने वाली खुदाई को देखने या किसी गांव में दुकान पर चाय की चुस्की लेने के लिए जुट जाते हैं।’’

उन्होंने पश्चिमी मेदिनीपुर जिले के चंद्राकोना में एक रैली में कहा, ‘‘दूसरी तरफ, तृणमूल कांग्रेस की रैलियों में लोगों की व्यापक भागीदारी से संकेत मिलता है कि पार्टी दो मई को 250 से अधिक सीट जीतकर सत्ता में लौटेगी।’’ शाह पश्चिमी मेदिनीपुर में भाजपा उम्मीदवारों के लिए प्रचार कर रहे हैं। अभिषेक ने दांतन में एक अन्य रैली में कहा, ‘‘जब सोनार यूपी नहीं बना, सोनार असम या सोनार गुजरात नहीं बना तो भाजपा सोनार बांग्ला का वायदा कैसे पूरा कर सकती है? ऐसा लगता है कि दिलीप घोष (प्रदेश भाजपा अध्यक्ष) गाय के दूध से सोना निकालकर सोनार बांग्ला बनाएंगे।’’

बता दें कि शाह को सोमवार को झाड़ग्राम में एक रैली को संबोधित करना था, लेकिन उन्होंने डिजिटल माध्यम से संक्षिप्त भाषण दिया। भाजपा ने कहा कि हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी की वजह से वह रैली में शामिल नहीं हो पाए।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement