Tuesday, March 19, 2024
Advertisement

Gujarat-Himachal Election Results 2022: बीजेपी की प्रचंड जीत पर PM मोदी ने कहा- शुक्रिया गुजरात, हिमाचल को लेकर कही ये बातें

Gujarat-Himachal Election Results 2022: गुजरात और हिमाचल के नतीजे को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने पहली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपने गृह राज्य गुजरात में बीजेपी की प्रचंड जीत के लिए राज्य की जनता को शुक्रिया कहा है। साथ ही पीएम मोदी ने इस रिकॉर्ड जीत के लिए पार्टी के कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया।

Malaika Imam Written By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published on: December 08, 2022 18:42 IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी- India TV Hindi
Image Source : PTI प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Gujarat-Himachal Election Results 2022: गुजरात में बीजेपी प्रचंड जीत की ओर बढ़ रही है, वहीं हिमाचल प्रदेश में अब विपक्ष की भूमिका में नजर आएगी। गुजरात और हिमाचल के नतीजे को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने पहली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपने गृह राज्य गुजरात में बीजेपी की प्रचंड जीत के लिए राज्य की जनता को शुक्रिया कहा है। साथ ही पीएम मोदी ने इस रिकॉर्ड जीत के लिए पार्टी के कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया। उन्होंने कार्यकर्ताओं के लिए कहा, आप सभी एक चैंपियन हैं!

अपने गृह राज्य में बीजेपी की रिकॉर्ड जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "शुक्रिया गुजरात। अभूतपूर्व चुनाव नतीजों को देखकर मैं बहुत अधिक भावनाओं से अभिभूत हूं। लोगों ने विकास की राजनीति को आशीर्वाद दिया। इसके साथ ही उन्होंने इच्छा जताई है कि यह स्पीड और तेज गति से चलती रहे। मैं गुजरात की जन शक्ति को नमन करता हूं।''

साथ ही पीएम मोदी ने गुजरात के बीजेपी कार्यकर्ताओं को भी धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, "मैं कहना चाहता हूं कि आप में हर एक चैंपियन है! यह ऐतिहासिक जीत हमारे कार्यकर्ताओं की असाधारण मेहनत के बिना संभव नहीं होगी, जो हमारी पार्टी की असली ताकत हैं।"

'बीजेपी के प्रति स्नेह और समर्थन के लिए धन्यवाद'

पीएम मोदी ने हिमाचल की जनता का भी धन्यवाद किया। उन्होंने कहा, ''मैं हिमाचल प्रदेश की जनता को बीजेपी के प्रति स्नेह और समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं। हम आने वाले वक्त में राज्य की आकांक्षाओं को पूरा करने और लोगों के मुद्दों को उठाने के लिए काम करते रहेंगे।''

गुजरात में लगातार 7वीं बार बीजेपी की सत्ता में वापसी

गौरतलब है कि गुजरात में बीजेपी लगातार 7वीं बार सत्ता में वापसी कर रही है। चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, गुजरात की 182 विधानसभा सीटों में से 167 सीटों के नतीजे आ चुके हैं। इनमें बीजेपी 142 सीटें जीत चुकी है, जबकि 14 सीटों पर आगे चल रही है। कांग्रेस 16 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है और 1 सीट पर आगे चल रही है। वहीं, आम आदमी पार्टी ने 5 सीटें जीती है। समाजवादी पार्टी 1 सीट पर जीत दर्ज की है। इसके अलावा निर्दलीय उम्मीदवारों ने 3 सीटों पर जीत दर्ज की है। 

हिमाचल में रिवाज की परंपरा कायम, अब कांग्रेस की बारी

हिमाचल प्रदेश की सभी 68 विधानसभा में खबर लिखे जाने तक 64 सीटों पर नतीजे आ चुके हैं। कांग्रेस ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। कांग्रेस ने 40 सीटों पर जीत दर्ज की है। इसके अलावा बीजेपी 21 सीटें जीती है और 4 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं, निर्दलयी ने 3 सीटों पर जीत हासिल की है। हिमाचल के निवर्तमान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि वह जनादेश का सम्मान करते हैं। उन्होंने राज्यपाल को अपना इस्तीफा दे दिया है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें इलेक्‍शन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement