Saturday, April 27, 2024
Advertisement

Majura Assembly Election Results 2022: गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने दर्ज की बड़ी जीत

गुजरात की मजूरा विधानसभा सीट से सीट‍िंग व‍िधायक और सूबे के गृह मंत्री हर्ष रमेशभाई सांघवी ने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार को बड़ी मात दी है।वहीं, कांग्रेस के बलवंत शंतलाल जैन मुकाबले में तीसरे नंबर पर सिमट गए।

Edited By : Pankaj Yadav, Ravi Prashant Updated on: December 08, 2022 16:23 IST
मजूरा विधानसभा सीट से BJP के हर्ष रमेशभाई संघवी और कांग्रेस के उम्मीदवार बलवंत शंतलाल जैन ताल ठोंक र- India TV Hindi
मजूरा विधानसभा सीट से BJP के हर्ष रमेशभाई संघवी और कांग्रेस के उम्मीदवार बलवंत शंतलाल जैन ताल ठोंक रहे हैं।

अहमदाबाद: गुजरात विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की बड़ी जीत हुई है। चुनाव आयोग के मुताबिक, प्रदेश की सभी 182 विधानसभा सीटों में से बीजेपी ने 150 से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज की है। गुजरात की मजूरा विधानसभा सीट से सीट‍िंग व‍िधायक और सूबे के गृह मंत्री हर्ष रमेशभाई सांघवी ने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार को बड़ी मात दी है।वहीं, कांग्रेस के बलवंत शंतलाल जैन मुकाबले में तीसरे नंबर पर सिमट गए।

मजूरा में गुजरात के गृह मंत्री और बीजेपी उम्मीदवार हर्ष सांघवी ने आम आदमी पार्टी के पीवीएस शर्मा को 1,16,675 मतों के बड़े अंतर से मात दी है। इस सीट पर कांग्रेस तीसरे नंबर पर पहुंच गई। सांघवी को 1,33,335 वोट मिले जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी पीवीएस शर्मा को 16,660 मतों से संतुष्ट होना पड़ा। वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी बलवंत जैन को सिर्फ 9,447 वोट मिले। खास बात यह रही कि सांघवी ने कुल पड़े मतों में से 81.97 फीसदी मत प्राप्त हुए हैं।

Majura Assembly Election Results 2022 Live

Auto Refresh
Refresh
  • 3:41 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    मजूरा सीट पर गृह मंत्री हर्ष सांघवी की बड़ी जीत

    मजुरा में गुजरात के गृह मंत्री और बीजेपी उम्मीदवार हर्ष सांघवी ने आम आदमी पार्टी के पीवीएस शर्मा को 1,16,675 मतों के बड़े अंतर से मात दी है। इस सीट पर कांग्रेस तीसरे नंबर पर पहुंच गई।

  • 12:52 PM (IST) Posted by Ravi Prashant

    Majura Assembly Election Results 2022 Live: गुजरात की प्रचंड जीत पर हर्ष सांघवी ने दिया बड़ा बयान

    गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने कहा कि कई सालों से विपक्ष ने गुजरात की धरती और लोगों को बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। आज फिर से जनता ने ये प्रमाण पत्र दे दिया है कि गुजरात की जनता और भाजपा विश्व की सर्वश्रेष्ट जोड़ी है। 

  • 12:30 PM (IST) Posted by Ravi Prashant

    Majura Assembly Election Results 2022 Live: गुजरात की प्रचंड जीत पर हर्ष सांघवी का बयान आया सामने

    गुजरात के राज्य गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने कहा कि 'गुजरात की जनता ने एक बार फिर से इतिहास रचा है'। 

  • 12:20 PM (IST) Posted by Ravi Prashant

    Majura Assembly Election Results 2022 Live: राज्य गृहमंत्री हर्ष रमेशभाई संघवी प्रचंड जीत की ओर, चल रहे हैं 82,155 वोटों से आगे

    Majura Assembly Election Results 2022 Live:  गुजरात में सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती चल रही है। इस सीट से बीजेपी नेता हर्ष रमेशभाई संघवी आगे चल रहे हैं। सांघवी लगभग 82,155 वोटों से आगे चल रहे हैं। 

  • 10:48 AM (IST) Posted by Ravi Prashant

    Majura Assembly Election Results 2022 Live: बीजेपी नेता हर्ष रमेशभाई संघवी प्रचंड जीत की ओर, चल रहे हैं 28,823 वोटों से आगे

    Majura Assembly Election Results 2022 Live:  गुजरात में सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती चल रही है। इस सीट से बीजेपी नेता हर्ष रमेशभाई संघवी आगे चल रहे हैं। सांघवी लगभग 28,823 वोटों से आगे बने हुए हैं। 

  • 8:26 AM (IST) Posted by Ravi Prashant

    Majura Assembly Election Results 2022 Live: मजूरा विधानसभा सीट से हर्ष रमेशभाई संघवी आगे

    मजूरा विधानसभा सीट से हर्ष रमेशभाई संघवी आगे

  • 8:06 AM (IST) Posted by Ravi Prashant

    Majura Assembly Election Results 2022 Live: सुरक्षा के बीच मतगणना शुरू

     सुरक्षा के बीच मतगणना शुरू

  • 7:37 AM (IST) Posted by Ravi Prashant

    चुनाव से जुड़ा बड़ा अपडेट, थोड़ी देर में मतगणना शुरू होगी

    कड़ी सुरक्षा के बीच थोड़ी देर में मतगणना शुरू होगी।

  • 7:37 AM (IST) Posted by Ravi Prashant

    चुनाव से जुड़ा बड़ा अपडेट, थोड़ी देर में मतगणना शुरू होगी

    कड़ी सुरक्षा के बीच थोड़ी देर में मतगणना शुरू होगी।

  • 11:38 PM (IST) Posted by Pankaj Yadav

    गुजरात की मजूरा विधानसभा सीट पर गुरूवार को होगी गिनती

    गुजरात (Gujarat) की मजूरा व‍िधानसभा सीट (Majura Assembly Seat) पर थोड़ी देर में मतगणना शुरू होने वाली है। इस सीट से बीजेपी ने सीट‍िंग व‍िधायक हर्ष रमेशभाई संघवी को उम्मीदवार बनाया था। वहीं कांग्रेस ने बलवंत शंतलाल जैन को चुनावी मैदान में उतारा था।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement