Wednesday, May 15, 2024
Advertisement

UP Election 2022: अखिलेश का योगी पर पलटवार, कहा-गठबंधन की सरकार बनी तो 'गर्मी' नहीं 'भर्ती' निकालेंगे

अखिलेश ने कहा- गठबंधन की सरकार बनेगी तो गर्मी नहीं, भर्ती निकालेंगे, रोजगार देंगे। सरकार कह रही है कि इस बार का बजट अमृत बजट है, पहले क्या विष वाला बजट आता था?'

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: February 03, 2022 15:28 IST
अखिलेश यादव-सपा। जयंत चौधऱी-आरएलडी- India TV Hindi
Image Source : PTI अखिलेश यादव-सपा। जयंत चौधऱी-आरएलडी

Highlights

  • किसान दुखी हैं कि इस बजट में भी उनके साथ धोखा हुआ-अखिलेश
  • सरकार कह रही है कि इस बार का बजट 'अमृत बजट' है, पहले क्या विष वाला बजट आता था?'-अखिलेश

नयी दिल्ली: समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गर्मी वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि प्रदेश में गठबंधन की सरकार बनी तो गर्मी नहीं बल्कि भर्ती निकाली जाएगी। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने जयंत चौधरी के साथ पश्चिमी यूपी में चुनाव प्रचार किया।

उन्होंने कहा- 'पता नहीं CM की भाषा क्यों बदली है, हमारे CM हैं कोई कम्प्रेसर थोड़े न हैं। गठबंधन की सरकार बनेगी तो गर्मी नहीं, भर्ती निकालेंगे, रोजगार देंगे।  सरकार कह रही है कि इस बार का बजट अमृत बजट है, पहले क्या विष वाला बजट आता था?'

जयंत चौधरी ने कहा- 'कहीं न कहीं बीजेपी की बौखलाहट साफ नज़र आ रही है, लग रहा कि योगी हार की बौखलाहट की वजह से ऐसे बयान दे रहे हैं, योगी जी हमे जितनी धमकी देंगे हम उतने एक होंगे। ये सरकार किसानों के लिए रास्ते में कील बिछाती है, बजट में  किसानों के लिए कुछ नहीं किया।'

वहीं नोएडा में प्रचार के दौरान सपा प्रमुख ने कहा-' अंधविश्वास है कि जो CM नोएडा जाता है, वो चुनाव हार जाता है, लेकिन एक मान्यता ये भी है कि जो नोएडा जाता है उसकी भी सरकार बनती है। मैंने 2011 में नोएडा से साइकिल यात्रा शुरू की और सरकार बनाई। मैं फिर से वहां जा रहा हूं क्योंकि आने वाले समय में हमें सरकार बनानी है।

अखिलेश यादव ने कहा- किसान दुखी हैं कि इस बजट में भी उनके साथ धोखा हुआ। गरीब को महसूस ही नहीं हो रहा कि कोई बजट भी आया है। सरकार इसे अमृत बजट कह रही है, अगर ये अमृत बजट है तो इससे पहले सब जहर वाले बजट थे क्या? और सुना है कि डायमंड सस्ता हो जाएगा तो देखिए गरीबों का कितना ख्याल रखा है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement