Friday, May 10, 2024
Advertisement

UP Election 2022: प्रियंका गांधी ने कहा, भाजपा से मिले हुए हैं सपा और बसपा

प्रियंका गांधी ने कहा, सपा और बसपा ने भाजपा सरकार की नीतियों के खिलाफ पिछले सालों में कुछ किया ही नहीं है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: March 01, 2022 17:41 IST
UP Election, UP Election News, UP Election News BSP, UP Election News Priyanka Gandhi- India TV Hindi
Image Source : PTI FILE Congress Leader Priyanka Gandhi.

Highlights

  • प्रियंका ने कहा कि अपने खिलाफ जांच के डर से सपा और बसपा ने बीजेपी की सरकार के अत्याचारों के खिलाफ आवाज नहीं उठाई।
  • प्रियंका ने जनता पर जाति और धर्म की राजनीति को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए उसे आंखें खोलने की सलाह दी।
  • प्रियंका ने जाति और धर्म के आधार पर चुने जाने वाले नेताओं की तुलना किसी निकम्मे लड़के से की।

सिद्धार्थनगर: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी पर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी से अंदरखाने समझौता करने का आरोप लगाया है। प्रियंका ने मंगलवार को कहा कि अपने खिलाफ जांच के डर से सपा और बसपा ने पिछले 5 वर्षों के दौरान बीजेपी की सरकार के अत्याचारों के खिलाफ आवाज नहीं उठाई। प्रियंका ने सिद्धार्थनगर के इटवा क्षेत्र में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए आरोप लगाया, ‘सपा और बसपा, बीजेपी से समझौता किए हुए हैं। आप इस गलतफहमी में मत रहिए कि अगर इनकी सरकार बन भी गई तो वे बीजेपी का सामना कर पाएंगे।’

कांग्रेस महासचिव ने कहा, ‘सपा और बसपा ने सरकार की नीतियों के खिलाफ पिछले सालों में कुछ किया ही नहीं है। उन्हें डर है कि एक जांच हो जाएगी, कोई एजेंसी पीछे लग जाएगी तो चुप हो जाएंगे, दुबक जाएंगे अपने कमरों में। दुनिया में ऐसी कोई जंग नहीं है जो बिना लड़े जीती गई हो। यहां तो यह राजनीतिक दल आपस में लड़ ही नहीं रहे हैं।’ प्रियंका ने संशोधित नागरिकता कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (NRC) के खिलाफ हुए आंदोलन के दौरान कथित रूप से पुलिस की गोली से कई लोगों के मारे जाने का जिक्र करते हुए कहा कि सपा और बसपा का कोई नेता उनके परिवारों से मिलने नहीं गया।

प्रियंका ने कहा कि सिर्फ कांग्रेस ने ही उनकी सुध ली और इसी तरह जब आगरा में दलित अरुण वाल्मीकि और उसके परिवार को पुलिस ने बेरहमी से पीटा और हाथरस में एक लड़की की रेप के बाद मौत हो गई और प्रशासन ने उसके शव को जबरन जलवा दिया, तब भी सपा और बसपा का कोई नेता उनके यहां नहीं गया। प्रियंका ने जनता पर जाति और धर्म की राजनीति को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए उसे आंखें खोलने की सलाह दी और कहा, ‘जब अत्याचार आपके पास आया तो क्या उसने पूछा कि आप की क्या जाति और धर्म है?’

प्रियंका ने पूछा, ‘जब महंगाई और बेरोजगारी आती है तो क्या वह पूछती है कि आपकी धर्म और जाति क्या है? तो यह राजनीतिक दलों के नेता आप से जाति और धर्म की बात क्यों करते हैं? दूसरी पार्टियों के नेता जनता के मंचो पर खड़े होकर पाकिस्तान, आतंकवाद, बुलडोजर और यहां तक कि रूस और यूक्रेन की बातें भी क्यों कर रहे हैं?’ उन्होंने पूछा कि क्या इससे आपको रोजी-रोटी मिल रही है, क्या आपकी तरक्की हो रही है? आप आंखें खोल लीजिए। तरक्की सिर्फ इन्हीं लोगों की हो रही है।’

प्रियंका ने कहा, ‘जनता के लिए संघर्ष सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस पार्टी ने किया है। सिर्फ कांग्रेस ही आपके लिए सड़क पर उतरी। कांग्रेस ने आपका धर्म और जाति नहीं पूछी।’ प्रियंका ने जाति और धर्म के आधार पर चुने जाने वाले नेताओं की तुलना किसी निकम्मे लड़के से करते हुए जनता से कहा, ‘आपने जाति धर्म के आधार पर वोट देकर ऐसे नेताओं की आदत डाल दी है। आखिर यह आदत आप कब तोड़ेंगे। वे जानते हैं कि आप हर चुनाव में उन्हें जाति और धर्म के आधार पर वोट दे देंगे इसलिए उन्हें आप के विकास के लिए कोई काम करने की जरूरत नहीं है।’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement