Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' के सीक्वल पर बोलें अभय देओल

'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' के सीक्वल पर बोलें अभय देओल

'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' दर्शकों को काफी पसंद आई थी, फिल्म में फरहान अख्तर, ऋतिक रोशन और अभय देओल लीड रोल में थे।

Edited by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Updated : March 28, 2018 11:18 IST
जिंदगी ना मिलेगी...- India TV Hindi
जिंदगी ना मिलेगी दोबारा

मुंबई: अभिनेता अभय देओल ने कहा कि वह‘‘ जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’’ की कास्ट सीक्वल में काम करने के लिए तैयार है लेकिन फिल्म की निर्देशक जोया अख्तर ने अभी कहानी पर काम नहीं किया है। ऋतिक रोशन, फरहान अख्तर और अभय देओल अभिनीत यह फिल्म तीन दोस्तों के बारे में थी जो साथ में छुट्टियां बिताने के सपने को सच करने निकल पड़ते हैं। ऐसी खबरें हैं कि जोया अपनी अगली फिल्म‘‘ गुल्ली बॉय’’ की शूटिंग खत्म करने के बाद सीक्वल पर काम करना शुरू कर सकती हैं।

सीक्वल की संभावना के बारे में पूछे जाने पर देओल ने कहा, ‘‘ फिल्म रिलीज होने के बाद से यह चल रहा था। मैं उम्मीद करता हूं कि ऐसा हो। मुझे लगता है किऋ तिक ने उन्हें बताया था, फरहान इसे लेकर खुश है, मैंने उन्हें बताया था। लेकिन जाहिर है जोया को समय निकालना होगा और एक कहानी लेकर आनी होगी जो वह लोगों को बताना चाहती है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ हमारी तरफ से आप आश्वस्त हो सकते हैं। हम सभी फिल्म में काम करने के लिए तैयार हैं लेकिन जोया को कहना होगा कि मैं ऐसा कुछ लिख रही हूं।’’ फराज हैदर के निर्देशन वाली हॉरर- कॉमेडी‘‘ नानू की जानू’’ फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर अभय ने ये बातें कही। यह फिल्म20 अप्रैल को रिलीज होनी है।

‘‘ देव डी’’ के अभिनेता ने शाहरुख खान की‘‘ जीरो’’ में कैटरीना कैफ के साथ काम करने के बारे में कहा, ‘‘ जीरो में मेरा कैमियो है। यह बहुत छोटा है, मेरे पास करने को कुछ ज्यादा नहीं हे। मैंने शाहरुख और कैटरीना के साथ एक दृश्य फिल्माया है। मैं अभी इसके बारे में ज्यादा कुछ नहीं कह सकता। जिंदगी ना मिलेगी दोबारा के बाद कैटरीना से मुलाकात अच्छी रही।’’

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement