Sunday, December 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अक्षय कुमार और शाहरुख खान 22 साल बाद इस फिल्म में साथ आ सकते हैं नजर

अक्षय कुमार और शाहरुख खान 22 साल बाद इस फिल्म में साथ आ सकते हैं नजर

अक्षय कुमार और शाहरुख खान एक साथ मलयालम फिल्म 'कोडाठी समकक्षम बालन वकील' के रीमेक में नजर आ सकते हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : Feb 27, 2019 07:03 pm IST, Updated : Feb 27, 2019 07:03 pm IST
Shah rukh khan and akshay kumar- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM Shah rukh khan and akshay kumar

शाहरुख खान(Shah rukh khan) और अक्षय कुमार(Akshay Kumar) की जोड़ी को फैन्स कई समय से साथ में देखना चाहते हैं। 22 साल पहले आई फिल्म 'दिल तो पागल है' में अक्षय और शाहरूख साथ में नजर आए थे। अब शाहरुख और अक्षय के फैन्स की दोनों को साथ में देखने की इच्छा पूरी होने वाली है। दोनों मलयालम एक्टर दिलीप की फिल्म 'कोडाठी समकक्षम बालन' वकील में नजर आ सकते हैं। फिल्म के रीमेक के लिए दोनों को अप्रोच किया गया है।

सिल्वरस्क्रीन की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म कोडाठी समकक्षम बालन वकील के डायरेक्टर उन्नी कृष्णन शाहरुख खान और अक्षय कुमार से फिल्म के रीमेक को लेकर बात कर रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक वायकॉम प्रोडक्शन कंपनी के डायरेक्टर फिल्म का रीमेक बना रही है। उन्होंने कहा- फिल्म को लेकर अभी शुरूआती स्टेज पर बात चल रही है। फिल्म का रीमेक शायद बैंकरोल्ड प्रोडक्शन हाउस ही करेगी। जिसमें ओरिनिजन फिल्म का प्रोडक्शन किया था।

यह एक थ्रिलर फिल्म है। जिसमें दिलीप एक वकील का किरदार निभाते हैं जो हकलाते हैं। जिसका उनके जीवन पर सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ता है। इस फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया था। साथ ही क्रिटिक्स को भी यह बहुत पसंद आई थी।

कुछ समय पहले शाहरुख खान से अक्षय कुमार के साथ कोलेबरेशन के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा था। मैं तब सोता हूं जब अक्षय कुमार उठते हैं। उनके दिन की शुरूआत जल्दी होती है। जब मैं काम करना शुरू करता हूं तब अक्षय काम करके घर जाते हैं। ताकि वह ज्यादा समय तक काम कर सकें। मैं रात को काम करने वाला व्यक्ति हूं। बहुत से लोग रात को काम करने के शौकीन नहीं होते हैं।

 

बॉलीवुड की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें।

Also Read:

Total Dhamaal Box Office Collection: अजय देवगन, अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित का बॉक्स ऑफिस पर धमाल जारी

श्रद्धा कपूर के जन्मदिन पर आएगा 'शेड्स ऑफ साहो चैप्टर 2', फिल्म में दिखेगा एक्ट्रेस का एक्शन अवतार

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement