Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अक्षय कुमार ने 2.0 का नया पोस्टर किया शेयर, बताया किस दिन होगा टीजर रिलीज

अक्षय कुमार ने 2.0 का नया पोस्टर किया शेयर, बताया किस दिन होगा टीजर रिलीज

रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 के टीजर रिलीज की तारीख सामने आ गई है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : September 08, 2018 18:27 IST
Akshay Kumar and Rajinikanth's 2.0- India TV Hindi
Image Source : TWITTER Akshay Kumar and Rajinikanth's 2.0

नई दिल्ली: रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 के टीजर रिलीज की तारीख सामने आ गई है। फिल्म का टीजर 13 सितंबर को रिलीज होगा। अक्षय ने फिल्म का नया पोस्टर शेयर करते हुए टीजर की तारीख का ऐलान किया। फिल्म को शंकर ने डायरेक्ट किया है।

अक्षय ने ट्वीट किया- ''2.0 के लिए तैयार हो जाइए। टीजर 13 सितंबर, 2018 को रिलीज होगा।''

फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। फिल्म 'रोबोट' का सीक्वल है। फिल्म की रिलीज डेट पहले ही आगे बढ़ चुकी है।

फिल्म के हिंदी वर्जन को करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन डिस्ट्रीब्यूट करेगी।

पिछले साल फिल्म का एक मेकिंग वीडियो जारी हुआ था। वीडियो में अक्षय कुमार और रजनीकांत का मेकअप करते हुए दिखाया गया था। अक्षय ने अपने गेटअप के बारे में बात करते बताया था कि मैंने पिछले 25 सालों से जितना मेकअप नहीं किया उतना मेकअप मुझे बस इस एक फिल्‍म के लिए करना पड़ा। उन्‍होंने आगे बताया जब वो इस फिल्‍म के लिए मेकअप करवा रहे होते थे तो उन्‍हें धैर्य के साथ कुर्सी में बैठना पड़ता था क्‍योंकि लगभग 3 घंटों तक मेकअप होता था।

इस फिल्म में अभिनेता अक्षय कुमार निगेटिव रोल प्ले करेंगे। वहीं इस फिल्म के हीरो रजनीकांत के अपोजिट एक्ट्रेस एमी जैक्सन नजर आएंगी। इस फिल्म का म्यूजिक ए आर रहमान ने दिया है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म के लिए 400 करोड़ का बड़ा बजट रखा गया है।

Also Read:

नोरा फतेही के 'दिलबर' गाने पर सुष्मिता सेन ने किया बेली डांस, VIDEO

सावधान इंडिया के होस्ट सुशांत सिंह की बहन को हुआ न्यूरोलॉजिकल डिस्ऑर्डर, एक्टर ने ट्वीट कर मांगी मदद

सोनम कपूर ने पापा बनने पर शाहिद को दी बधाई, एक्टर ने पूछा- आप कब शुरू करेंगी फैमिली

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement