Saturday, December 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. बाबिल ने शेयर की इरफान खान की अनदेखी तस्वीर, कहा: मैं बहुत खो गया हूं, इनसिक्योर हूं...

बाबिल ने शेयर की इरफान खान की अनदेखी तस्वीर, कहा: मैं बहुत खो गया हूं, इनसिक्योर हूं...

बाबिल खान ने अपने दिवंगत पिता इरफान खान की अनदेखी तस्वीर साझा की है। साथ ही इमोशनल पोस्ट भी लिखा है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : May 21, 2021 07:56 am IST, Updated : May 22, 2021 06:35 am IST
babil khan shares late irrfan khan unseen photo says I am so lost latest instagram post  - India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM: BABIL.I.K बाबिल ने शेयर की इरफान खान की अनदेखी तस्वीर, कहा: मैं बहुत खो गया हूं, इनसिक्योर हूं...   

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता इरफान खान को गुजरे एक साल से ज्यादा बीत चुके हैं, लेकिन उनके फैंस और उनकी फैमिली अक्सर उन्हें याद करती है। इरफान के बड़े बेटे बाबिल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। अब उन्होंने अपने पिता की एक अनदेखी तस्वीर साझा की है, जो इंटरनेट पर वायरल हो रही है। इस पोस्ट के जरिए उन्होंने भावुक नोट भी लिखा है। उन्होंने अपनी भावनाएं जाहिर करते हुए कहा कि वो खो गए हैं और उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि किस पर यकीन करें। 

फोटो एक नाटक से प्रतीत होती है जिसमें अभिनेता ने अभिनय किया था। फोटो इरफान सफेद पेंट शर्ट में नजर आ रहे है, साथ ही उन्होंने एक हाथ में जूता पकड़ा हुआ है। फोटो शेयर कर बाबिल ने कैप्शन में लिखा, '' हे मैन, मैं बहुत खो गया हूँ। मुझे समझ नहीं आ रहा है कि किस पर भरोसा किया जाए। मुझे अपने आप पर शक है, आप जानते हैं? मैं असुरक्षित हूँ, मैं एक ईश्वरविहीन दुनिया की संभावना से डरता हूँ। मेरे दिमाग में युद्ध चल रहा है। मैं निराशाजनक रूप से गिर रहा हूं। मैं निराश हूं कि मेरे पास सब कुछ नहीं है।''

इरफान खान के बेटे बाबिल ने अपनी मां सुतापा से मांगी माफी, जानिए क्यों?

आपको बता दें कि बाबिल अक्सर अपने पिता की यादें फैंस के साथ साझा करते रहते हैं। इससे पहले उन्होंने इरफान की एक पुरानी फोटो पोस्ट की थी, जिसमें वो टेबल बना रहे थे। इस तस्वीर में इरफान खान घर में टेबल की मरम्मत करते दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए बाबिल ने इमोशनल पोस्ट लिखा- 'कीमो (कीमोथेरेपी) आपको अंदर से जलाता है, इसलिए सरल चीजों में आनंद खोजना, जैसे - अपने खुद के जर्नल्स को लिखने के लिए खुद टेबल बनाना। इसमें एक पवित्रता है, जिसे मैं अभी तक खोज नहीं पाया हूं। ये एक विरासत है, जो मेरे बाबा द्वारा पहले ही संपन्न हो चुकी है। एक पूर्ण विराम। उन्हें कोई रिप्लेस नहीं कर सकता। कभी कोई नहीं कर पाएगा।'

इससे पहले बाबिल ने अपने पिता के हाथ का लिखा एक नोट भी शेयर किया। इसमें दिवंगत अभिनेता ने 25 जून 2018 में लंदन में बिताए अपने पलों का जिक्र किया है। आपको बता दें कि ये वो समय था, जब लंदन में इरफान का इलाज चल रहा था। उन्होंने लिखा था- 'लंदन में 25 जून 2018 को जीवन की सबसे अमेजिंग अवधि। अपने आंतरिक तंत्र का अहसास होने की अवधि और जादू का अनुभव, जो मन के दूसरी तरफ है। संवेदनाओं की दुनिया और स्पष्ट निर्भार दिमाग।'

बता दें कि न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से दो साल की लड़ाई के बाद पिछले साल 29 अप्रैल को इरफान की मौत हो गई। उन्हें आखिरी बार स्क्रीन पर होमी अदजानिया की 'अंग्रेजी मीडियम' में देखा गया था।

बाबिल की बात करें तो वो अनुष्का शर्मा द्वारा निर्मित "क्वाला" से अपने अभिनय की शुरूआत करने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने अपना पहला शूटिंग शेड्यूल पूरा कर लिया है। फिल्म में "बुलबुल" अभिनेत्री तृप्ति डिमरी भी हैं।

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement