Wednesday, December 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. KRK ने 'जजमेंटल है क्या' की स्क्रिप्ट राइटर पर किया भद्दा कमेंट तो मिला करारा जवाब

KRK ने 'जजमेंटल है क्या' की स्क्रिप्ट राइटर पर किया भद्दा कमेंट तो मिला करारा जवाब

'जजमेंटल है क्या' 26 जुलाई को रिलीज हो चुकी है। दर्शकों के साथ-साथ आलोचकों ने भी कहानी और कंगना-राजकुमार की एक्टिंग की जमकर तारीफ की है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : Jul 26, 2019 06:16 pm IST, Updated : Jul 26, 2019 06:23 pm IST
KRK and Kanika Dhillon- India TV Hindi
KRK and Kanika Dhillon

मुंबई: विवादित बयानों की वजह से अक्सर चर्चा में रहने वाले एक्टर, प्रोड्यूसर और राइटर कमाल राशिद खान (KRK) एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। उन्होंने कंगना रनौत और राजकुमार राव की मूवी 'जजमेंटल है क्या' की स्क्रिप्ट राइटर कनिका ढिल्लन पर आपत्तिजनक कमेंट किया है। उनके इस बयान की वजह से कनिका भड़क गईं और उन्होंने भी करारा जवाब दिया है।

कमाल खान ने ट्वीट किया, 'मैं हमेशा सोचता था कि क्यों कनिका ढिल्लन (#KanikaDhillon) जैसी खूबसूरत लड़की अपनी फिल्मों में सेक्स पर ज्यादा बातें करती है? क्योंकि मैंने सिर्फ उनकी खूबसूरत तस्वीरें ही देखी थीं, लेकिन फिर मुझे उन्हें पर्सनली देखने का मौका मिला, तब मुझे पता चला कि उनके पास अपनी फ्रस्ट्रेशन बाहर निकालने का और कोई उपाय नहीं है।'

ये भी पढ़ें: Arjun Patiala Movie Review: दिलजीत दोसांझ और कृति सेनन ने जीता दिल, लेकिन फिल्म में रह गई ये कमी

इस ट्वीट में कमाल खान ने कनिका के खिलाफ एक आर्टिकल भी पब्लिश किया, जिसमें लिखा था कि कनिका ने अपने पति को धोखा दिया है। इस ट्वीट पर कनिका ने KRK को करारा जवाब दिया।

कनिका ने ट्वीट किया. 'वह लोगों की बुली करता है। महिलाओं पर हमला करता है, भद्दे सेक्सिस्ट कमेंट पास करता है, लोगों को बदनाम करता है और हम लोग उसे छोड़ देते हैं। इससे वो और ज्यादा आपत्तिजनक बातें करने लगता है। हम पर अटैक किसलिए करता है? इसलिए, क्योंकि हम अपना काम करने की कोशिश कर रहे हैं। हां, मैं एक महिला हूं, सेल्फ मेड हूं, खूबसूरत हूं और मेरी आवाज़ है। उम्मीद है कि एक दिन तुम इसके साथ डील करने में सक्षम हो जाओ। कमाल आर खान... Get Well Soon!'

ये भी पढ़ें: 'साहो' में जबरदस्त एक्शन करती दिखेंगी श्रद्धा कपूर, सामने आया दमदार पोस्टर

बता दें कि 'जजमेंटल है क्या' में कनिका ढिल्लन ने भी एक्टिंग की है। उन्होंने फिल्म में सीता का किरदार निभाया है। मूवी रिव्यू की बात करें तो दर्शकों के साथ-साथ आलोचकों ने भी कहानी की सराहना की है।

Also Read: 

Aap Ki Adalat: कहां से आया 'कुली नंबर वन' का किरदार, गोविंदा ने दिया ये जवाब

Judgementall Hai Kya Movie Review: कंगना रनौत और राजकुमार राव का उम्दा एक्टिंग के साथ बिंदास पागलपन, दिल जीतने में हुई सफल

Latest Bollywood News

Related Video
Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement