Thursday, May 02, 2024
Advertisement

केरल : अदालत ने अभिनेता दिलीप के खिलाफ आरोपपत्र स्वीकार किया

दिलीप को 85 दिनों की जेल के बाद सशर्त जमानत मिल गई और वह एक धार्मिक प्रवास पर हैं। लेकिन, अभी वह फिल्म जगत में वापस नहीं आए हैं।

IANS Reported by: IANS
Published on: December 06, 2017 7:29 IST
dileep- India TV Hindi
Image Source : PTI dileep

कोच्चि: केरल की एक निचली अदालत ने मंगलवार को मलयालम अभिनेता दिलीप के खिलाफ आरोपपत्र स्वीकार कर लिया। दिलीप को फरवरी में एक अभिनेत्री के अगवा व यौन उत्पीड़न के मामले में आरोपी बनाया गया है। अंगमालि दंडाधिकारी अदालत द्वारा स्वीकार किए गए आरोपपत्र में कुल 12 लोगों के नाम शामिल हैं। इसमें दिलीप के साथ उनकी पूर्व पत्नी मंजू वरियर का नाम भी है, जो प्रमुख गवाह हैं।

इस आरोपपत्र को पुलिस जांच टीम ने 22 नवंबर को दाखिल किया था। अगवा करने का मास्टरमाइंड पल्सर सुनी प्रथम आरोपी है और उसके खिलाफ दुष्कर्म व साजिश सहित दूसरे आरोप लगाए गए हैं। 650 पृष्ठों के आरोपपत्र में गवाहों की सूची में 50 फिल्म उद्योग से हैं।

जानी मानी अभिनेत्री का अपहरण तब किया गया जब वह त्रिशूर से कोच्चि जा रही थीं। उनके वाहन को जबरदस्ती दो घंटो तक चलाया गया और अभिनेता-निर्देशक के घर के सामने फेंके जाने से पहले उनसे कथित तौर पर छेड़छाड़ की गई। सुनी व उसके साथियों को वारदात के एक हफ्ते बाद गिरफ्तार किया गया। दिलीप को 10 जुलाई को गिरफ्तार किया गया।

दिलीप को 85 दिनों की जेल के बाद सशर्त जमानत मिल गई और वह एक धार्मिक प्रवास पर हैं। लेकिन, अभी वह फिल्म जगत में वापस नहीं आए हैं। उनकी चार फिल्में प्रोडक्शन के कई चरणों में हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement