Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Video: ‘मित्रों’ का नया गाना 'कमरिया' हुआ रिलीज, मॉडर्न और क्लासिकल का परफेक्ट मिक्सचर

Video: ‘मित्रों’ का नया गाना 'कमरिया' हुआ रिलीज, मॉडर्न और क्लासिकल का परफेक्ट मिक्सचर

‘मित्रों’ में जैकी भग्नानी, कृतिका कामरा, प्रतीक गांधी, शिवम पारेख और नीरज सूद समेत कई सितारे हैं। बड़े पर्दे पर यह फिल्म 14 सितंबर, 2018 को रिलीज होगी।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : September 01, 2018 13:42 IST
Kamariya – Mitron- India TV Hindi
Image Source : YOUTUBE Kamariya – Mitron

नई दिल्ली: जैकी भगनानी की एक फिल्म आई थी ‘फिल्मिस्तान’ जिसे नितिन कक्कर ने निर्देशित किया था, नितिन के साथ जैकी एक बार फिर से फिल्म ‘मित्रों’ में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म गुजरात पर बेस्ड है और फिल्म का एक नया गाना आया है जो गरबा पर है। 'मित्रों' का नया गाना 'कमरिया' मॉडर्न दिनों का गरबा एंथम है जो पारंपरिक गुजराती लोक संगीत और आधुनिक फंकी बीट का एकदम सही मिश्रण पेश करता है।

लिजो जॉर्ज और डीजे चेतस द्वारा निर्मित, 'कमरिया' को दर्शन रावल ने अपनी आवाज़ दी है और इसे मुदासर खान द्वारा कोरियोग्राफ किया गया है। जबकि ट्रेलर में जीवंत और रंगीन गानों की झलक दिखा कर मज़ेदार गरबा गीत के प्रति सबको उत्सुक कर दिया था, वही जैकी भग्नानी ने ऑनलाइन एक छोटा टीज़र साझा करके फ़िल्म के प्रति दर्शकों का उत्साह बढ़ा दिया है। देखिए गाना...

गुजरात के स्थानीय शहर अहमदाबाद में फिल्माई गयी, "मित्रों" विरासत से भरपूर इस शहर के सार को पेश करते हुए नज़र आएगी। गरबा एंथम "कमरिया" पर थिरकते हुए फ़िल्म के कलाकार शहर की संस्कृति गरबा के रंग में रंगे हुए नज़र आएंगे।

हँसी से भरपूर ट्रेलर ने फ़िल्म के हित में काम करते हुए दर्शकों को फ़िल्म के प्रति उत्सुक कर दिया है। फ़िल्म के पहले गीत 'द पार्टी इज़ ओवर नाउ' ने श्रोताओं के उत्साह का स्तर बढ़ा दिया है और यो यो हनी सिंह का यह ट्रैक अपनी रिलीज के बाद से ही इंटरनेट पर छाया हुआ है। 'संवरने लगे' और हाल ही में रिलीज हुए 'चलते चलते' के बाद अब सबकी नजरें फ़िल्म की रिलीज पर टिकी है।

‘मित्रों’ में जैकी भग्नानी, कृतिका कामरा, प्रतीक गांधी, शिवम पारेख और नीरज सूद समेत कई सितारे हैं। फिल्मकारों का दावा है कि यह फिल्म एक मनोरंजक रोलर कोस्टर की सवारी तरह होगी। बड़े पर्दे पर यह फिल्म 14 सितंबर, 2018 को रिलीज होगी।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement