Sunday, December 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. पुनीत राजकुमार से सिद्धार्थ शुक्ला तक.. वो हस्तियां जिनकी हार्ट अटैक से चली गई जान

पुनीत राजकुमार से सिद्धार्थ शुक्ला तक.. वो हस्तियां जिनकी हार्ट अटैक से चली गई जान

इन हस्तियों की अचानक मौत ने न केवल उनके परिवारों बल्कि लाखों प्रशंसकों को भी गमगीन कर दिया।

Written by: PTI
Published : Oct 31, 2021 10:47 am IST, Updated : Nov 02, 2021 12:14 pm IST
Celebrities who lost their lives due to heart attack- India TV Hindi
Image Source : INSTA: REALSIDHARTHSHUKLA/PUNEETHRAJKUMA वो हस्तियां जिनकी हार्ट अटैक से चली गई जान

कन्नड़ सिनेमा के सितारे पुनीत राजकुमार का 46 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। इस साल किसी हस्ती की अचानक मौत का यह सबसे ताजा मामला है। इन हस्तियों की मौत ने न केवल उनके परिवारों बल्कि लाखों प्रशंसकों को भी गमगीन कर दिया। 

फिटनेस का बहुत ध्यान रखने वाले पुनीत के निधन से उन्हें और उनके अभिनय को जानने वाले लोग स्तब्ध हैं। पुनीत ने बीते शुक्रवार को दो घंटे तक कसरत करने के बाद सीने में दर्द की शिकायत की, जिसके बाद उन्हें बेंगलुरु के एक अस्पताल ले लाया गया। उनका इलाज करने वाले एक डॉक्टरों ने यह जानकारी दी। अस्पताल ने कहा कि जब उन्हें लाया गया तो उनके शरीर में कोई हरकत नहीं थी, जिसके बाद उन्हें उन्नत कार्डियक सपोर्ट पर रखा गया। इसके अलावा उनकी मौत के कारणों को बारे में और कोई जानकारी नहीं मिली है। 

अवि बरोट को 29 साल की उम्र में हार्ट अटैक 

पुनीत से पहले अहमदाबाद में रहने वाले सौराष्ट्र के बल्लेबाज, भारत की अंडर-19 टीम के पूर्व कप्तान तथा 2019-20 सीजन में रणजी ट्रॉफी जीतने वाली टीम के सदस्य अवि बरोट का भी 16 अक्टूबर को दिल का दौरा पड़ने के बाद निधन हो गया था। वह केवल 29 साल के थे। बरोट ने घर पर टीवी देखते समय बेचैनी महसूस की, जिसके बाद अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई। उनके परिवार में मां और पत्नी हैं। उनकी पत्नी गर्भवती हैं और पहली संतान को जन्म देने वाली हैं। अवि के पिता की भी 42 साल की आयु में दिल का दौर पड़ने से मौत हो गई थी। 

सड़कों पर पुनीत राजकुमार के पोस्टर और जुबां पर 'अप्पू', कुछ इस तरह अभिनेता को याद कर रहे हैं फैंस

सिद्धार्थ शुक्ला की 40 की उम्र में हुई मौत

दो सितंबर को अभिनेता तथा मॉडल सिद्धार्थ शुक्ला की 40 वर्ष की आयु में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। उन्होंने टीवी धारावाहिक ''बालिका वधू'' में अभिनय से घर-घर में पहचान बनाई और रिएलिटी शो ''बिग बॉस'' में उनकी प्रतिभागिता ने उनकी लोकप्रियता को नयी ऊंचाइयां दीं। वह अपने करियर के चरम पर थे और उनकी कई फिल्में आने वाली थीं। 

आशीष धर का दिल का दौरा पड़ने से निधन

टाटा मोटर्स के वरिष्ठ कार्यकारी आशीष धर का भी 24 जुलाई को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। वह धूम्रपान नहीं करते थे। इसके अलावा वह मैराथन में भाग लेते थे और नियमित रूप से जिम भी जाया करते थे। 51 वर्षीय धर टाटा मोटर्स में बिक्री, विपणन , इलेक्ट्रिक वाहन और ग्राहक सेवा के प्रमुख थे। आशीष की पत्नी मीनाक्षी धर ने बताया कि वह रोजाना की तरह जॉगिंग करके वापस लौटे थे तभी उनको दिल का दौर पड़ा, जिसके बाद वह दुनिया से रुख्सत हो गए। 

राज कौशल ने दुनिया को कहा अलविदा

सिनेमा जगत की एक और हस्ती फिल्मकार राज कौशल (50) का 30 जून को दिल का दौरा पड़ने से अचानक निधन हो गया। वह ''प्यार में कभी-कभी'' और ''शादी का लड्डू'' सरीखी फिल्मों के लिये जाने जाते थे। उनके परिवार में अभिनेत्री-टीवी प्रस्तोता पत्नी मंदिरा बेदी और दो बच्चे बेटा वीर और बेटी तारा है। कौशल के निर्देशन में बनी आखिरी फिल्म ''अक्कड़-बक्कड़ रफू चक्कर'' का ट्रेलर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लोकार्पण किया गया। 

अंकुर भाटिया का कम उम्र में निधन

इससे पहले चार जून को बर्ड ग्रुप के कार्यकारी निदेशक और रोज़ेट होटल्स के मालिक, प्रसिद्ध उद्यमी अंकुर भाटिया की भी 48 वर्ष की अपेक्षाकृत कम उम्र में दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई थी। गुड़गांव के एंबिएंस मॉल में देश की पहली प्राकृतिक और बारहमासी इनडोर आइस स्केटिंग रिंक और कैफे ''आईस्केट'' की स्थापना का श्रेय उन्हीं को दिया जाता है। उनके परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं। 

अमित मिस्त्री की भी हार्ट अटैक से मौत

गुजराती और हिंदी फिल्म अभिनेता अमित मिस्त्री (47) के साथ भी ऐसी ही हुआ। 23 अप्रैल को दिल का दौरा पड़ने के बाद उनका निधन हो गया। उन्हें ''शोर इन द सिटी'', ''यमला पगला दीवाना'' और अमेजन प्राइम वीडियो सीरीज ''बंदिश बैंडिट्स'' में अभिनय के लिए जाना जाता है। उन्हें कोई पुरानी बीमारी नहीं थी। उनके परिवार में मां है।

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement