Tuesday, December 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अब सलमान खान निभाने जा रहे हैं 75 साल के बूढ़े का किरदार!

अब सलमान खान निभाने जा रहे हैं 75 साल के बूढ़े का किरदार!

सलमान खान के बारे में कहा जाता है कि वह जिस भी फिल्म में वह फिल्म 100 करोड़ रुपए के क्लब में शामिल हो ही जाती है। लेकिन हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'ट्यूबलाइट' पर्दे पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई है। लेकिन अब सलमान अपनी अगली फिल्म में एक 75 साल के...

India TV Entertainment Desk
Published : Jun 29, 2017 10:08 am IST, Updated : Jun 29, 2017 10:08 am IST
salman- India TV Hindi
salman

नई दिल्ली: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के बारे में कहा जाता है कि वह जिस भी फिल्म में वह फिल्म 100 करोड़ रुपए के क्लब में शामिल हो ही जाती है। लेकिन हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'ट्यूबलाइट' पर्दे पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई है। हालांकि ईद के मौके पर रिलीज हुई फिल्म से दर्शकों को काफी उम्मीदें थीं, जिन पर यह खरी नहीं उतर पाई। इस फिल्म में सलमान अपने माचोमैन के अवतार से निकलकर एक भोले-भाले और कम दिमाग वाले लड़के की भूमिका निभाते हुए नजर आए हैं। दर्शकों को बेशक यह पसंद न आया हो, लेकिन खबरों के अनुसार कहा जा रहा है कि सलमान अब अपने किरदारों के साथ प्रयोग करना चाहते हैं।

सलमान के एक करीबी सूत्र के अनुसार "भाई को अब आलोचकों के कुछ भी बोलने से कोई फर्क नहीं पड़ता है। वह अलग-अलग तरह की भूमिकाएं निभाना चाहते हैं। यह वहीं आलोचक हैं जो इस बात के लिए सलमान की आलोचनाएं करते थे कि वह अपनी किरदार के साथ कुछ भी नया नहीं कर रहे हैं। लेकिन अब वह बिना किसी भी डर के कुछ नया करने की कोशिश कर रहे हैं। सलमान और कबीर खान 'ट्यूबलाइट' की शूटिंग के दौरान ही अपने अगले प्रोजेक्ट पर भी बात कर चुके हैं।" ईद के खास मौके पर कबीर ने सलमान से अपने नए प्रोजेक्ट को लेकर कुछ बातचीत की थी, जिस पर सलमान ने अपनी सहमति भी जता दी है।

कबीर खान के इस नए प्रोजेक्ट में सलमान को 75 साल के एक वरिष्ट नागरिक के किरदार निभाना है। लेकिन अपने इस लुक के लिए सलमान को अपने चेहरे पर प्रोस्थेटिक मेकअप लगाना होगा, जिसे लेकर वह काफी असहज हैं। बता दें कि इससे पहले भी सलमान ऐसे किरदारों से दूर भागते रहे हैं जिनमें उन्हें ज्यादा मेकअप की जरूरत पड़ती हो। लेकिन अब क्या कबीर खान के इस प्रोजेक्ट के लिए सलमान अपना दायरा बढ़ा पाएंगे? इसका जवाब तो वक्त के साथ ही मिलेगा। भारती ने कृष्णा को छोड़ कपिल शर्मा से मिलाया हाथ, ब्वॉयफ्रेंड शो में आएंगी नजर

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement