बॉलीवुड एक्टर संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी शनाया कपूर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपनी ग्लैमरस फोटोज व वीडियो शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने एक फोटो में अपने एब्स फ्लॉन्ट किए तो शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान और संजय कपूर पोस्ट पर कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पाए। अब ये पोस्ट इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।
शनाया कपूर ने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटोज शेयर की हैं। उन्होंने व्हाइट कलर का क्रॉप टॉप पहना और उसके ऊपर इसी रंग की शर्ट पहनी हुई है। इसमें उनके एब्स साफ दिखाई दे रहे हैं। शनाया ने कैप्शन में लिखा- 'It's been a minute'।
शनाया कपूर के बॉलीवुड डेब्यू पर बोले संजय कपूर, उसे अपनी गलतियों से सीखना होगा
इस फोटो पर शनाया के पिता संजय कपूर ने कमेंट किया- 'क्या तुम मुझे वो एब्स दे सकती हो।' वहीं, सुहाना खान ने आंखों की जगह दिल दिखने वाला इमोजी बनाया है। वहीं, अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नंदा, दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर सहित कई सेलेब्स ने कमेंट किया है।

शनाया ने अभी बॉलीवुड में कदम नहीं रखा है, लेकिन उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। कुछ दिनों पहले उन्होंने फोटोशूट कराया था, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं।
आपको बता दें कि शनाया जल्द ही बॉलीवुड में कदम रखने वाली हैं। करण जौहर का धर्मा प्रोडक्शन उन्हें लॉन्च करेगा। शनाया ने इसी साल मार्च महीने में इसकी जानकारी दी थी।