Wednesday, June 19, 2024
Advertisement

...जब श्रद्धा को किसी फिल्म में मिलता है गाने का मौका

श्रद्धा कपूर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'रॉक ऑन 2' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। इस फिल्म में अभिनय करने के साथ-साथ उन्होंने गाना भी गाया है। इसे लेकर श्रद्धा ने कहा कि...

India TV Entertainment Desk
Published on: October 25, 2016 18:52 IST
shraddha- India TV Hindi
shraddha

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'रॉक ऑन 2' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। इस फिल्म में अभिनय करने के साथ-साथ उन्होंने गाना भी गाया है। इसे लेकर श्रद्धा ने कहा कि जब उन्हें किसी फिल्म में गाने का मौका मिलता है तो वह इसका आनंद लेती हैं। 'गलियां' और 'बेजुबां फिर से' जैसे गीतों के लिए सराही जा चुकीं श्रद्धा को 'रॉक ऑन' के सीक्वल 'रॉक ऑन 2' में भी गाने का मौका मिला।

इसे भी पढ़े:- Rock On 2: ट्रेलर लॉन्च पर ही फिल्म के बारे में बता दिया काफी कुछ

श्रद्धा ने 'रॉक ऑन 2' के ट्रेलर लांच के मौके पर कहा,"मैं गायकी पक्ष को तलाश रही हूं और यह काफी मजेदार है। रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर और शुजात सौदागर (निर्देशक) का धन्यवाद कि उन्होंने मुझे इस किरदार के लिए सही समझा। मुझे लगता है कि किसी म्यूजिकल फिल्म के लिए मेरा गाना एक अद्भुत अवसर है।"

यह पूछे जाने पर कि अभिनय, गायन और नृत्य में प्रतिभा दिखाने के बाद उनका अगला कदम क्या है? इस पर उन्होंने कहा,"मैं प्रवाह के साथ आगे जाना चाहती हूं। फिल्में करने के अलावा, गायन और नृत्य मेरा बचपन का सपना रहा है। मैं भाग्यशाली हूं कि फिल्म में मुझे अच्छा काम और इस तरह के किरदार निभाने का मौका मिला। उम्मीद है यह जारी रहे।"

यह संगीतमय फिल्म सौदागर द्वारा निर्देशित, फरहान और सिधवानी द्वारा निर्मित है और इसका संगीत शंकर-एहसान-लॉय ने दिया है। यह फिल्म 11 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement