Sunday, December 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. खत्म हुआ इंतजार, अब इस दिन रिलीज होगी श्रद्धा कपूर की 'हसीना पारकर'

खत्म हुआ इंतजार, अब इस दिन रिलीज होगी श्रद्धा कपूर की 'हसीना पारकर'

श्रद्धा कपूर के अभिनय से सजी आगामी फिल्म 'हसीना पारकर' को लेकर इन दिनों काफी चर्चा बनी हुई है। कुछ वक्त पहले ही इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है तभी से ही दर्शकों में फिल्म के लिए उत्सुकता और भी ज्यादा बढ़ गई है। लेकिन फिल्म की...

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : Aug 11, 2017 07:05 am IST, Updated : Aug 11, 2017 07:05 am IST
haseena- India TV Hindi
haseena

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर के अभिनय से सजी आगामी फिल्म 'हसीना पारकर' को लेकर इन दिनों काफी चर्चा बनी हुई है। कुछ वक्त पहले ही इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है तभी से ही दर्शकों में फिल्म के लिए उत्सुकता और भी ज्यादा बढ़ गई है। लेकिन फिल्म की रिलीज डेट ही फाइनल नहीं हो पा रही थी, हालांकि अब फैंस की बेसब्री खत्म होती नजर रही है। दरअसल हाल ही में खबर आई है कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर की जिंदगी पर आधारित यह फिल्म अब 22 सिंतबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

अपूर्व लखिया द्वारा निर्देशित फिल्म में श्रद्धा कपूर शीर्ष भूमिका में हैं। वहीं, श्रद्धा के भाई सिद्धांत फिल्म में कुख्यात गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के किरदार में नजर आएंगे, जबकि अंकुर भाटिया हसीना के पति इब्राहिम पारकर की भूमिका में दिखाई देंगे। यह फिल्म इससे पहले 18 अगस्त को रिलीज होनी थी, लेकिन अव्यवस्था से बचने के लिए तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है। फिल्म निर्माताओं की ओर से बुधवार को जारी बयान के मुताबिक, "निर्माता फिल्म को एक बेहतर तारीख पर रिलीज करना चाहते थे क्योंकि फिल्म के प्रत्येक दृश्य पर काफी कड़ी मेहनत, शोध और सोच विचार किया गया है।"

वहीं लाखिया ने कहा, "एक निर्देशक के रूप में, मेरे लिए यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि फिल्म अधिक से अधिक दर्शकों तक पहुंचे क्योंकि ऐसे विषय पर फिल्म बनाने के लिए बहुत धीरज रखना पड़ता है और काफी कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। उन्होंने कहा, "फिल्म 22 सितंबर को रिलीज होगी और उम्मीद है कि दर्शकों को भी फिल्म उतनी ही पसंद आएगी जितना हमें इस पर काम करने में मजा आया।" फिल्म का निर्माण स्विस एंटटेंमेंट के साथ नाहिद खान द्वारा किया गया है।

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement