Sunday, January 11, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. ...जब लाडले बेटे रणबीर कपूर को ऋषि कपूर ने जड़ दिया था थप्पड़

...जब लाडले बेटे रणबीर कपूर को ऋषि कपूर ने जड़ दिया था थप्पड़

अभिनेता रणबीर कपूर ने खुद बताया था कि कैसे एक बार उनके पिता ऋषि कपूर ने उन्हें उनकी एक हरकत के चलते थप्पड़ मारा था।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : Apr 30, 2020 11:17 am IST, Updated : Apr 30, 2020 11:37 am IST
bollywood actor, rishi kapoor, slapped, son, ranbir kapoor- India TV Hindi
Image Source : @TWITTER when bollywood actor rishi kapoor slapped son ranbir kapoor

नई दिल्ली। बॉलीवुड में अपने दमदार अभिनय के दम पर पहचान बनाने वाले दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर अपने गुस्से को लेकर भी अक्सर चर्चा में बने रहते थे। बीते दिनों एक इंटरव्यू के दौरान अभिनेता रणबीर कपूर ने अपने पिता ऋषि कपूर के गुस्से को लेकर एक किस्सा शेयर किया था। रणबीर ने बताया था कि कैसे एक बार उनके पिता ऋषि कपूर ने उन्हें उनकी एक हरकत के चलते थप्पड़ मारा था। ऋषि कपूर थोड़े गुस्सैल थे ये तो सभी जानते हैं। ऋषि अपने इसी गुस्से के चलते कई बार सुर्खियों में भी आ जाते थे, हालांकि रणबीर के साथ जो हुआ उस किस्से से ज्यादातर लोग रिलेट कर पाएंगे।

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक रणबीर कपूर ने इस किस्से का जिक्र काफी समय पहले एक पोर्टल को दिए एक इंटरव्यू में किया था। उन्होंने बताया था, 'एक बार ऋषि कपूर ने अपने घर पर पूजा रखी थी, उस वक्त रणबीर सिर्फ 12 साल के थे, उन्हें नहीं पता था कि पूजा में जूते पहनकर नहीं जाते हैं, वो पूजा में जूते पहनकर चले गए, ये देखकर ऋषि कपूर को इतना गुस्सा आया कि रणबीर कपूर के गाल पर थप्पड़ जड़ दिया।'

बता दें कि ऋषि कपूर अपने बेटे रणबीर कपूर को लेकर काफी गर्व महसूस करते थे, जो वो कई बार कबूल भी कर चुके थे। साल 2015 में दिए एक इंटरव्यू में ऋषि ने अपने बेटे को एक अच्छा बेटा कहा था, जब ऋषि कपूर कैंसर के इलाज के लिए न्यूयॉर्क में थे उस दौरान रणबीर कपूर अपने पापा के साथ थे और उन्हें कदम-कदम पर सपोर्ट करते नजर आए थे। बॉलीवुड के इस पिता-बेटे के रिश्ते में कई उतार-चढ़ाव आए लेकिन दोनों के बीच प्यार कभी कम नहीं हुआ।

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement