एक्स वाइफ संग तालमेल पर आमिर खान ने किया रिएक्ट, बोले- ये किसी डॉक्टर ने कहा कि तलाक के बाद...
बॉलीवुड | 06 Feb 2024, 12:59 PMआमिर खान और किरण राव तलाक के बाद भी एक साथ सदभाव से रहते हैं। दोनों के बीच का तालमेल कमाल का देखने को मिलता है। अब तलाक के इतने वक्त बाद आमिर खान ने इस पर रिएक्ट किया है और बताया कि तलाक के बाद साथ काम करने का अनुभव कैसा है।