Wednesday, December 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. डेब्यू से पहले इस 100 करोड़ी सीरीज में काम कर चुके हैं अनन्या पांडे के लाडले भाई, विक्की कौशल की तरह हुई शुरुआत

डेब्यू से पहले इस 100 करोड़ी सीरीज में काम कर चुके हैं अनन्या पांडे के लाडले भाई, विक्की कौशल की तरह हुई शुरुआत

बॉलीवुड में अपनी फिल्म 'सैंयारा' से डेब्यू करने जा रहे एक्टर अहान पांडे इससे पहले बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम कर चुके हैं। 100 करोड़ रुपयों के बजट से बनी ओटीटी सीरीज में भी एडी के तौर पर काम किया है।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : May 30, 2025 08:42 pm IST, Updated : May 30, 2025 08:42 pm IST
Ahaan Pandey- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM अहान पांडे

बॉलीवुड की हीरोइन बन चुकी अनन्या पांडे के भाई अहान पांडे भी अब डेब्यू के लिए तैयार हैं। अहान की फिल्म 'सैंयारा' का आज टीजर रिलीज हो गया है। अहान की ये बतौर हीरो डेब्यू फिल्म रहने वाली है। फिल्म में अहान के साथ बतौर हीरोइन अनीत पड्डा नजर आने वाली हैं। लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि अहान अपने डेब्यू से पहले बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर 100 करोड़ी बजट वाली सीरीज में काम कर चुके हैं। इस सीरीज का नाम था 'द रेलवे मैन' और ये ओटीटी की दुनिया की हिट सीरीज में गिनी जाती है। इस सीरीज में अहान ने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया है। 

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म में भी किया काम

बता दें कि अहान पांडे बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे के चचेरे भाई हैं। अहान के चाचा चंकी पांडे भी बॉलीवुड स्टार हैं और लंबे समय से फिल्मों में काम कर रहे हैं। अब अनन्या के बाद उनके भाई अहान भी बॉलीवुड में अपनी जमीन तलाश रहे हैं। सैंयारा फिल्म से डेब्यू कर रहे अहान ने इससे पहले कई साल तक फिल्मी दुनिया का गणित समझा है और खुद इसकी तैयारी की है। अहान बीते कुछ साल से यशराज फिल्म्स के साथ जुड़े हैं और बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम सीखते रहे हैं। साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म 'फिरकी अली' में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने काम किया था और इसमें अहान ने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद इसी साल रिलीज हुई फिल्म रॉकऑन-2 में भी अहान ने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया। इसके बाद अहान पांडे लगातार फिल्मों की दुनिया को करीब से देखते रहे और साल 2023 में रिलीज हुई ओटीटी सीरीज 'द रेलवे मैन' में भी एडी के तौर पर काम किया। 

विक्की कौशल की तरह की शुरुआत

बता दें कि वर्तमान सुपरहिट हीरो विक्की कौशल ने भी अपने करियर की शुरुआत ऐसे ही की थी। विक्की कौशल ने डेब्यू से पहले बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर कुछ फिल्मों में काम किया और उनका गणित समझा। बाद में खुद बतौर हीरो पर्दे पर आए और छा गए। अब अहान भी अपनी बहन अनन्या पांडे की तरह बॉलीवुड में डेब्यू के लिए तैयार हैं। इसके लिए अहान बीते कुछ समय से लगातार यशराज फिल्म्स के साथ जुड़े थे और तैयारी कर रहे थे। अब अहान की फिल्म सैंयारा 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। 

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement