Wednesday, April 30, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. पार्लियामेंट में होगी 'छावा' की स्क्रीनिंग, पीएम मोदी ने सिनेमा और फिल्म की तारीफ की

पार्लियामेंट में होगी 'छावा' की स्क्रीनिंग, पीएम मोदी ने सिनेमा और फिल्म की तारीफ की

संसद में विक्की कौशल अभिनीत फिल्म 'छावा' की स्पेशल स्क्रीनिंग होगी। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्रियों के साथ-साथ अन्य नेता भी शामिल होने वाले हैं।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Mar 24, 2025 21:23 IST, Updated : Mar 24, 2025 21:23 IST
PM Modi
Image Source : ANI पार्लियामेंट में होगी 'छावा' की स्क्रीनिंग

संसद भवन के पुस्तकालय भवन बालयोगी ऑडिटोरियम में गुरुवार को मराठा शासक छत्रपति संभाजी महाराज पर बनी हिंदी फिल्म 'छावा' की स्क्रीनिंग होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री और सांसद भी इस स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल होंगे। संभाजी महाराज की भूमिका निभाने वाले बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल सहित फिल्म के सभी कलाकार और क्रू मेंबर्स की इस स्क्रीनिंग में शामिल होने की उम्मीद है। प्रधानमंत्री ने लगभग एक महीने पहले इस फिल्म की तारीफ की थी, जिसके बाद अब ये वीडियो फिर से ANI ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।

पीएम मोदी ने 'छावा' की तारीफ की

प्रधानमंत्री मोदी ने 21 फरवरी को राष्ट्रीय राजधानी में अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, 'यह महाराष्ट्र और मुंबई ही है जिसने मराठी और हिंदी सिनेमा को नई ऊंचाई दी है। इन दिनों, छावा पूरे देश में धूम मचा रही है। इस रूप में संभाजी महाराज की वीरता का परिचय शिवाजी सावंत के मराठी उपन्यास से मिलता है।' पिछले साल दिसंबर में प्रधानमंत्री अपने कैबिनेट साथियों के साथ संसद में 'द साबरमती रिपोर्ट' की स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल हुए थे।

बॉक्स ऑफिस पर छावा की धूम

इस साल 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद से ही 'छावा' जबरदस्त कमाई कर रही है। रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2025 में बड़ा मैच होने के बावजूद, लोग छठे हफ्ते में भी विक्की कौशल की इस फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में गए। सैकनिल्क के अनुसार, रविवार को 'छावा' की कमाई में 31% की बढ़ोतरी हुई, जिसने 4.8 करोड़ रुपये कमाए और भारत में इसकी कुल कमाई 583.35 करोड़ रुपये हो गई। फिल्म ने 780 करोड़ रुपये कमाए हैं, जिसमें से विदेश में 90.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement