अक्षय कुमार की पिछली कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस भले ही कमाल ना कर सकी हों, लेकिन अब सुपरस्टार एक बार फिर बॉक्स ऑफिस के खिलाड़ी बनने को तैयार नजर आ रहे हैं। अक्षय कुमार और अरशद वारसी की 'जॉली एलएलबी 3' का टीजर जारी कर दिया गया है, जिसका दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। ये कॉमेडी कोर्ट रूम ड्रामा की तीसरी किस्त है, जिसमें दो-दो जॉली एक साथ नजर आने वाले हैं। फिल्म के पहले पार्ट में अरशद वारसी ने जॉली बनकर दर्शकों का मनोरंजन किया था तो वहीं दूसरे में अक्षय कुमार लीड रोल में दिखाई दिए और दोनों ही फिल्मों को बेहद पसंद किया गया। अब इस फिल्म के तीसरे भाग में अक्षय कुमार और अरशद वारसी साथ-साथ नजर आएंगे।
जॉली एलएलबी 3 का टीजर जारी
हाल ही में फिल्म का टीजर जारी किया गया, जिससे एक बात तो साफ हो गई है कि कोर्ट रूम में कलेश और बॉक्स ऑफिस पर बवाल मचने वाला है। फिल्म में अक्षय कुमार और अरशद वारसी के बीच खूब कलह भी होने वाला है। टीजर में कॉमेडी के साथ-साथ अक्षय कुमार और अरशद वारसी के बीच जबरदस्त कलह भी दिखाई गई है, जिसे देखकर दर्शक इंप्रेस हो गए हैं और अभी से इसे ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं। 1 मिनट और 30 सेकेंड के इस टीजर में फनी डायलॉग्स और सीन की भरमार है, जिसने अभी से दर्शकों के बीच बज क्रिएट कर दिया है।
जॉली एलएलबी 3 का टीजर
19 सितंबर को रिलीज होगी फिल्म
फिल्म के टीजर के साथ ही मेकर्स ने ये भी बता दिया है कि जॉली एलएली 3 दर्शकों के बीच कब दस्तक देगी। सुभाष कपूर के निर्देशन में बनी ये कॉमेडी कोर्ट रूम ड्रामा 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, जिसमें अक्षय कुमार और अरशद वारसी के साथ-साथ सौरभ शुक्ला भी लीड रोल में होंगे। इनके अलावा अमृता राव, हुमा कुरैशी और अन्नू कपूर भी जॉली एलएलबी 3 का हिस्सा होंगे। बता दें, फिल्म का पहला भाग 2013 में रिलीज हुआ था, जिसमें अरशद वारसी लीड रोल में थे और इसे दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। वहीं 2017 में फिल्म का दूसरा भाग रिलीज हुआ, जिसमें अक्षय कुमार लीड रोल में दिखाई दिए और इसे भी काफी पसंद किया गया।