बीते 10 दिनों से सिनेमाघरों में सैयारा की धूम है और बॉक्स ऑफिस पर मोटी कमाई भी छाप रही है। 200 करोड़ पार कर चुकी इस फिल्म ने सोशल मीडिया पर इश्किया माहौल तैयार कर दिया है। दिल टूटे आशिक और चोंच लड़ाते जोड़े थियेटर्स में ही रोते दिखे हैं। लेकिन अब इस इश्किया खुमार को उतारने के लिए साउथ सुपरस्टार की फिल्म रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का नाम है किंगडम और इसके ट्रेलर ने लोगों के रोंगटे खड़े कर दिए हैं। फिल्म में धुआंधार एक्शन है और हल्के प्यार की भी झलक है। फिल्म के हीरो विजय देवरकोंडा हैं जिनके बॉलीवुड हीरोइन रश्मिका मंदाना से इश्क से चर्चे भी हैं।

एक्शन से भरपूर है किंगडम
किंगडम 31 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म में विजय देवरकोंडा और रुकमणि वसंत और भाग्यश्री बोरसे लीड किरदारों में नजर आ रही हैं। फिल्म को गौतम तिनानुरी ने डायरेक्ट किया है। कहानी भरपूर एक्शन पेश करने वाली है और ट्रेलर इसकी झलकियां दिखा रहा है। ट्रेलर रिलीज होते ही ट्रेंड भी करने लगा और लोगों ने इसके कमेंट्स में ये भी कहा कि इसे देखकर रोंगटे खड़े हो रहे हैं। कहानी एक हीरो की है जो पुलिस फोर्स में काम करता है। लेकिन एक जुनूनी पुलिसवाला गैंगस्टर के गढ़ में घुसने के लिए कड़ी ट्रेनिंग लेता है और उसकी फौज में शामिल हो जाता है। इस यात्रा में एक हीरोइन है जो प्यार का पुट देगी और बिछड़े परिवार के लोग हैं जो भावनाओं को पेश करेंगे। हीरो और विलेन दमदार एक्शन में हैं और इसकी झलकियां भी देखने को मिल रही हैं।
रश्मिका मंदाना से हैं हीरो के इश्क के चर्चे
बता दें कि फिल्म के हीरो विजय देवरकोंडा साउथ सुपरस्टार हैं और बीते 3 साल से बॉक्स ऑफिस क्वीन बनी बैठीं रश्मिका मंदाना संग इश्क के चर्चे भी रहते हैं। रश्मिका और विजय दोनों एक ही समय एक ही जगह के वेकेशन की तस्वीरें भी शेयर करते रहते हैं। जिससे दोनों के इश्क की अफवाहों को हवा मिलती है। हालांकि रश्मिका भी विजय की तारीफ करने से नहीं चूकतीं। आज किंगडम के ट्रेलर रिलीज पर रश्मिका ने भी विजय पर खूब प्यार लुटाया है। जिसमें उन्होंने लिखा, 'वाह! क्या शानदार ट्रेलर है, मैं इसे देखने का इंतजार नहीं कर सकती। विजय देवरकोंडा मैं आपसे कहती रही हूं कि आप कुछ और हैं। मैं आशा करती हूं कि किसी दिन मैं आपके हिसाब से 50 प्रतिशत भी (क्राफ्ट) सीख लूं।' रश्मिका ने किंगडम के ट्रेलर की जमकर तारीफ की है।