Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. करण जौहर के शो में जाकर पछताया क्रिकेटर, कॉन्ट्रोवर्सी के बाद टीम से हुए थे सस्पेंड, 5 साल बाद तोड़ी चुप्पी

करण जौहर के शो में जाकर पछताया क्रिकेटर, कॉन्ट्रोवर्सी के बाद टीम से हुए थे सस्पेंड, 5 साल बाद तोड़ी चुप्पी

करण जौहर के सेलिब्रिटी चैट शो में अक्सर सेलिब्रिटी कुछ ऐसा कह देते हैं, जिसे लेकर कई बार विवाद भी खड़े हो जाते हैं। ऐसे ही खेल जगत के दो स्टार क्रिकेटर जब 2019 में करण जौहर के शो में पहुंचे थे, तब एक के बयान ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया था।

Written By: Priya Shukla
Published : Aug 24, 2024 14:25 IST, Updated : Aug 24, 2024 14:25 IST
KL Rahul- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM 2019 में करण जौहर के शो में पहुंचे थे हार्दिक-केएल राहुल।

हार्दिक पंड्या और केएल राहुल 2019 में बॉलीवुड फिल्म निर्माता और निर्देशक करण जौहर के चर्चित सेलिब्रिटी चैट शो कॉफ़ी विद करण के एक एपिसोड में शिरकत करते नजर आए थे। इस एपिसोड में कुछ ऐसा हुआ, जिससे एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया था। हार्दिक और केएल राहुल को उनकी 'महिलाओं पर अनुचित' टिप्पणियों के कारण टीम से सस्पेंड कर दिया गया था। यही नहीं, इस एपिसोड को भी डिज्नी + हॉटस्टार से हटा दिया गया था। अब, केएल राहुल ने डब्ल्यूटीएफ पर निखिल कामथ के साथ अपनी बातचीत के दौरान इस पूरे विवाद पर खुलकर बात की और अपनी 'सेक्सिस्ट' टिप्पणियों के रिजल्ट का भी खुलासा किया।

कॉफी विद करण के बाद परेशान हो गए थे केएल राहुल

निखिल कामथ के साथ इंटरव्यू में केएल राहुल ने बताया कि कैसे इस शो के बाद वह पूरी तरह बदल गए थे। केएल राहुल ने कहा- 'ये पूरा इंटरव्यू एक अलग दुनिया थी। इसने मुझे बहुत बदल दिया। मुझे पूरी तरह बदल दिया। मैं जब बड़ा हो रहा था, बहुत शर्मीला और सोफ्ट स्पोकन लड़का था। फिर मैंने भारत के लिए खेला और इसने मुझे कॉन्फिडेंस दिया, मुझे लोगों के एक बड़े समूह में रहने में कोई समस्या नहीं थी। लोगों को पता चल जाएगा कि मैं 100 लोगों के कमरे में हूं, क्योंकि मैं हर किसी से बात करता था।'

वो एपिसोड मेरे लिए बहुत बड़ा शॉक थाः केएल राहुल

केएल राहुल ने आगे खुलासा किया कि कैसे उन्हें इस एपिसोड और कॉन्ट्रोवर्सी के बाद इंडियन क्रिकेट टीम से सस्पेंड कर दिया गया था और ये उनके लिए बहुत बड़ा शॉक था। उन्होंने इस घटना को याद करते हुए कहा- 'अब मैं वो बिलकुल नहीं करूंगा, क्योंकि कॉफी विद करण के उस एपिसोड ने मुझे बुरी तरह डरा दिया है। टीम से सस्पेंड किया जाना, मैं कभी अपनी स्कूल से भी सस्पेंड नहीं हुआ था। मुझे कभी स्कूल में सजा नहीं दी गई। मतलब वो हुआ ही नहीं है मेरे साथ। मुझे नहीं पता था कि इसे कैसे हैंडल करना है।'

कभी मेरे माता-पिता को स्कूल नहीं आना पड़ाः केएल राहुल

'मैंने स्कूल में छोटी-मोटी शैतानी की थी, लेकिन ऐसे कुछ नहीं किया जिसके चलते मुझे स्कूल से निकाल दिया जाए या मेरे पेरेंट्स को आना पड़ा हो। कॉफी विद करण का वो एपिसोड और लगातार मिल रही नफरत मेरी पहली बड़ी गलती थी और तब मुझे पता चला ये कितनी बड़ी गलती थी।'

क्या था पूरा मामला?

दरअसल, करण जौहर के शो में हार्दिक और राहुल ने कई चीजों पर खुलकर बात की थी। इसी दौरान हार्दिक ने लड़कियों पर एक ऐसी टिप्पणी की थी, जिसे अनुचित माना गया था, जबकि केएल राहुल ने इसका ठीक से जवाब देने की कोशिश की। हालांकि, इसका खामियाजा उन्हें भी भुगतना पड़ा। क्योंकि, वह हार्दिक की बातों को सुनने के बाद भी चुप थे। इस एपिसोड पर इतना विवाद हुआ कि इसे प्लेटफॉर्म से हटाना पड़ गया था। इस विवाद के बाद बीसीसीआई ने दोनों क्रिकेटर्स को भारतीय क्रिकेट टीम से सस्पेंड कर दिया और कारण बताओ नोटिस भी जारी किया था। इस पूरी घटना का असर ये हुआ कि इसने उनके करियर पर एक अमिट दाग छोड़ दिया।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement