Monday, December 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'मेट्रो... इन दिनों' का बॉक्स ऑफिस पर चला जादू, तीन दिन में कर डाला धुंआधार कलेक्शन

'मेट्रो... इन दिनों' का बॉक्स ऑफिस पर चला जादू, तीन दिन में कर डाला धुंआधार कलेक्शन

अनुराग बसु की 'मेट्रो...इन दिनों' रिलीज हो चुकी है। फिल्म ने अपने पहले दिन 3.5 करोड़ रुपये कमाए। शनिवार को फिल्म की कमाई में उछाल आया और 6 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। रविवार को फिल्म की कमाई 7.25 करोड़ रुपये रही।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Jul 07, 2025 06:51 am IST, Updated : Jul 07, 2025 06:51 am IST
Metro In Dino- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM मेट्रो इन दिनों की कमाई

अनुराग बसु की फिल्म 'मेट्रो...इन दिनों' कई लोकप्रिय सितारों के साथ बड़े पर्दे पर आ चुकी है। इसमें सारा अली खान, आदित्य रॉय कपूर, नीना गुप्ता, अनुपम खेर, कोंकणा सेन शर्मा, पंकज त्रिपाठी, अली फजल और फातिमा सना शेख जैसे कलाकार शामिल हैं। 4 जुलाई को रिलीज हुई यह म्यूजिकल ड्रामा आज के व्यस्त शहरों में प्यार और रिश्तों पर आधारित है। फिल्म ने अपने पहले दिन 3.5 करोड़ रुपये कमाए। शनिवार को फिल्म की कमाई में उछाल आया और 6 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। अब, रविवार की कलेक्शन रिपोर्ट भी सामने आ चुकी है। तीसरे दिन 'मेट्रो...इन दिनों' ने शानदार कमाई की है।

मेट्रो... इन दिनों बॉक्स ऑफिस

फिल्म का संगीत प्रीतम ने दिया है, जिन्होंने एक बार फिर अपने गानों से जादू बिखेरा है। 'मेट्रो... इन दिनों' अनुराग बसु की 2007 में आई फिल्म 'लाइफ... इन ए मेट्रो' का सीक्वल है। कोंकणा सेन शर्मा एक मात्र एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने इस फिल्म में वापसी की है। इस बार, फिल्म चार नए जोड़ों की लव स्टोरी दिखाई है, जो प्यार में कई तरह के उतार-चढ़ाव का सामना करते हैं। फिल्म 'मेट्रो... इन दिनों' ने पहले दिन 3.5 और दूसरे दिन 6 करोड़ कमाए। वहीं, फिल्म ने तीसरे दिन 7.25 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। ऐसे में फिल्म ने तीन दिनों में कुल 16.75 करोड़ रुपये तक कमा लिए हैं।

बॉक्स ऑफिस पर ऑक्यूपेंसी

सैकनिल्क के अनुसार, 'मेट्रो...इन दिनों' का पहला वीकेंड अच्छा रहा। रविवार को फिल्म ने हिंदी में 39.75% की कुल ऑक्यूपेंसी दर्ज की। सुबह के शो में करीब 15.98% दर्शक आए, दोपहर के शो में 46.62%, शाम के शो में सबसे ज्यादा 57.14% और रात के शो में 39.27% ​​दर्शक आए। 'लाइफ इन... ए मेट्रो' की तरह ही, इस फिल्म में भी लव स्टोरी दिखाई गई है। लेकिन इस बार, वे एक कदम और आगे बढ़ गए हैं। ये रोमांटिक ड्रामा फिल्म 4 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है।

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement