Friday, December 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'मिराई' की विभा के आगे फेल है 'सैयारा' की वाणी, सादगी से छोड़ा स्टारकिड्स को पीछे, दिल्ली युनिवर्सिटी में भरी सपनों की उड़ान

'मिराई' की विभा के आगे फेल है 'सैयारा' की वाणी, सादगी से छोड़ा स्टारकिड्स को पीछे, दिल्ली युनिवर्सिटी में भरी सपनों की उड़ान

'मिराई' में एक खूबसूरत हसीना नजर आई है, जो तेजा सज्जा के किरदार को पर्दे पर और निखारने में मदद भी करती है, ये हसीना ही फिल्म लीड हीरोइन है। साध्वी के रोल में नजर आई ये हसीना बेहद खूबसूरत है, जानें इनके सफर के बारे में।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Sep 12, 2025 05:03 pm IST, Updated : Sep 12, 2025 05:03 pm IST
Ritika Nayak - India TV Hindi
Image Source : RITIKA_NAYAK__/INSTAGRAM ऋतिका नायक

तेजा सज्जा की हाल ही में रिलीज हुई तेलुगु फंतासी फिल्म 'मिराई' दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हो रही है। फिल्म अपने भव्य विजुअल इफेक्ट्स, साहसिक कहानी और फैंटेसी एलिमेंट्स के लिए सुर्खियों में है। लेकिन इस फिल्म की सबसे बड़ी सरप्राइज पैकेज बनी हैं ऋतिका नायक, जिन्होंने अपनी सादगी, दमदार स्क्रीन प्रेजेंस और प्रभावशाली अभिनय से दर्शकों के दिल जीत लिए हैं। हालांकि ऋतिका का किरदार 'मिराई' में काफी रहस्यमय और शक्तिशाली है, लेकिन असल जिंदगी में भी उनकी कहानी कम प्रेरणादायक नहीं है। ऋतिका कहां से हैं, कितनी पढ़ी-लिखी हैं और एक्ट्रेस कैसे बनीं, ये जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर।

शुरुआती सफर और मॉडलिंग की दुनिया से अभिनय तक

ऋतिका नायक का जन्म दिल्ली के एक उड़िया मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ। शिक्षा पर जोर देने वाले इस परिवार में ऋतिका ने अपनी पढ़ाई दिल्ली पुलिस पब्लिक स्कूल, सफदरजंग एन्क्लेव से पूरी की। हमेशा पढ़ाई में अच्छी रहीं ऋतिका के भीतर एक रचनात्मक पक्ष भी था, जो कॉलेज के दिनों में उभरकर सामने आया। यहीं उन्होंने मॉडलिंग प्रतियोगिताओं में भाग लेना शुरू किया और देखते ही देखते, वह दिल्ली टाइम्स फ्रेश फेस सीजन 12 की विजेता बनीं। इसके बाद उन्होंने मिस डीवा 2020 में फाइनलिस्ट बनकर देशभर में पहचान बनाई। मॉडलिंग से मिली लोकप्रियता ने उनके लिए अभिनय के दरवाजे खोल दिए। इसके बाद उन्होंने कई ऑडिशन दिए और स्क्रीन टेस्ट में भाग लिया, जिससे उन्हें टॉलीवुड में पहला ब्रेक मिला। ऋतिका नायक दिल्ली युनिवर्सिटी से ग्रैजुएट हैं और पढ़ाई के दौरान ही उन्होंने हीरोइन बनने का सपना देखा।

अभिनय करियर की शुरुआत और पहचान

2022 में ऋतिका नायक ने तेलुगु फिल्म 'अशोका वनामलो अर्जुना कल्याणनम' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की। फिल्म में उन्होंने वसुधा नाम की भूमिका निभाई, जिसे दर्शकों और समीक्षकों दोनों ने सराहा। इस रोल के लिए उन्हें में ‘बेस्ट फीमेल डेब्यू तेलुगु’ की श्रेणी में नामांकित किया गया। यह उनके करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ, जिसने दिखा दिया कि उनमें एक गंभीर अभिनेत्री बनने की काबिलियत है। इसके बाद 2023 में उन्हें फिल्म ‘हाय नन्ना’ में मृणाल ठाकुर की बहन की भूमिका के लिए संपर्क किया गया। यह भी उनके लिए एक सीखने और बढ़ने का अवसर था, जिसने उन्हें आगे के बड़े प्रोजेक्ट्स के लिए तैयार किया।

मिराई: एक अलग और चुनौतीपूर्ण भूमिका

फिल्म ‘मिराई’ में जहां तेजा सज्जा मुख्य भूमिका में हैं, वहीं ऋतिका ने एक बेहद खास किरदार निभाया है, एक रहस्यमयी साध्वी, जो हिमालय की वादियों में निवास करती है और जिसे ज्ञान, शक्ति और शांति का प्रतीक दिखाया गया है। इस भूमिका के लिए ऋतिका को शारीरिक और मानसिक रूप से खुद को पूरी तरह तैयार करना पड़ा। ऋतिका ने बताया कि वह स्क्रिप्ट से इतनी जुड़ गईं कि उन्हें यह किरदार तुरंत अपना-सा लगने लगा। उन्होंने इस भूमिका को ऊर्जा और ज्ञान से भरपूर बताया। इस रोल ने उन्हें एक अभिनेत्री के रूप में चुनौती दी और खुद को साबित करने का मंच भी दिया। उनकी स्क्रीन प्रेजेंस, बॉडी लैंग्वेज और डायलॉग डिलीवरी को खूब सराहना मिल रही है। फिल्म में उन्होंने न सिर्फ मुख्य कलाकारों के साथ स्क्रीन साझा की, बल्कि कहानी में गहराई और रहस्य भी जोड़ा।

चुभ गई थी ये बात

ऋतिका नायक का फिल्मी सफर जितना दिलचस्प है, उतना ही प्रेरणादायक भी। उन्होंने एक इंटरव्यू में साझा किया कि स्कूल के दिनों में एक बार किसी ने उनकी अंग्रेजी बोलने के तरीके पर टिप्पणी कर दी थी। यह बात उन्हें इतनी चुभ गई कि उन्होंने अपनी भाषा सुधारने का संकल्प ले लिया। इसके लिए उन्होंने नियमित रूप से किताबें पढ़ना और हॉलीवुड फिल्में देखना शुरू किया, ताकि उच्चारण और शब्दावली में सुधार हो सके। समय के साथ, यह रुचि एक जुनून बन गई और फिर कहानी कहने की कला में उनका प्यार गहराता चला गया। ऋतिका उन महिला सितारों से भी प्रभावित हैं जिन्होंने बिना किसी फिल्मी बैकग्राउंड के इंडस्ट्री में नाम कमाया। विशेष रूप से दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा उनकी प्रेरणा हैं। उनके संघर्ष और सफलता की कहानियाँ ऋतिका को अपनी राह पर अडिग रहने की ताकत देती हैं।

इंडस्ट्री में काम करने का अनुभव

‘मिराई’ की शूटिंग के दौरान ऋतिका को तेजा सज्जा, मंचू मनोज, जगपति बाबू और श्रिया सरन जैसे बड़े कलाकारों के साथ काम करने का मौका मिला। उन्होंने खास तौर पर तेजा सज्जा की तारीफ की, जो चोटों और स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के बावजूद पूरी निष्ठा से काम करते रहे। ऋतिका के अनुसार, उनकी मेहनत ने पूरे सेट को प्रेरित किया और उन्हें भी अपनी भूमिका में 100% देने की प्रेरणा मिली।

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement