रजनीकांत की 'कुली' ने टिकट काउंटरों पर धूम मचा दी। लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित इस एक्शन थ्रिलर ने सिर्फ तीन दिनों में भारत में 158.35 करोड़ रुपये की कमाई कर ली। रविवार, 17 अगस्त को फिल्म की कमाई में थोड़ी कमी जरूर दिखी, लेकिन दुनिया भर में शानदार कमाई कर रही है। यूं कहें कि 'कुली' रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है। चौथे दिन (रविवार) रात 10 बजे तक 'कुली' ने 35.00 करोड़ रुपये कमाए, जिससे घरेलू स्तर पर इसकी कुल कमाई 194.25 करोड़ रुपये हो गई। अब चर्चा इस बात पर है कि क्या फिल्म आने वाले हफ्ते में अपनी रफ्तार बरकरार रख पाएगी।
कुली ने विदेशों में भी जमाई धाक
सैकनिल्क के शुरुआती अनुमानों के अनुसार, 'कुली' ने चौथे दिन 35 करोड़ रुपये की कमाई की, जिससे भारत में इसकी कुल कमाई 194.25 करोड़ रुपये हो गई। अब यह फिल्म 200 करोड़ रुपये के आंकड़े के बेहद करीब पहुंच गई है। थलाइवा की फिल्म दुनिया भर में धूम मचा रही है। विदेशी बाजारों में सिर्फ तीन दिनों में 16 मिलियन डॉलर (करीब 133 करोड़ रुपये) की कमाई की, जिससे 'कुली' ने दुनिया भर में 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया। अब फिल्म की नजर 500 करोड़ रुपये के क्लब पर है। अगर सोमवार को बड़ी गिरावट नहीं आती।
वॉर 2 से कुली की जबरदस्त टक्कर
एक ही दिन रिलीज हुई ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर अभिनीत 'वॉर 2' को भारत में ज्यादा स्क्रीन्स का फायदा मिला। फिर भी यह रजनीकांत की 'कुली' को पीछे नहीं छोड़ पाई। 'कुली' भारत में 200 करोड़ रुपये के करीब पहुंच गई है, जबकि 'वॉर 2' 170 करोड़ रुपये कमा पाई है। विदेशी बॉक्श ऑफिस पर यह अंतर और भी ज्यादादेखने को मिला। 'कुली' ने 1.6 करोड़ डॉलर और 'वॉर 2' ने 50 लाख डॉलर कमाए।
कुली ने रचा इतिहास
सैकनिल्क के अनुसार, 'कुली' पहली तमिल फिल्म बन गई है, जिसने अपने पहले दिन दुनिया भर में 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया है। 'कुली' रजनीकांत के सिनेमा में 50 साल पूरे होने के मौके पर रिलीज हुई। सेंसर बोर्ड ने फिल्म को ए सर्टिफिकेट दिया।