Tuesday, December 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. सुपरस्टार थलापति विजय की हर गाड़ी का नंबर क्यों हैं 0277? इमोशनल कोड के पीछे छिपा है गहरा दर्द भरा राज

सुपरस्टार थलापति विजय की हर गाड़ी का नंबर क्यों हैं 0277? इमोशनल कोड के पीछे छिपा है गहरा दर्द भरा राज

थलापति विजय इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं। उनकी गाड़ियों का काफिला हर किसी का ध्यान खींच रहा है। पहले तो उनके काफिले में लग्जरी गाड़ियों की बरमार है और दूसरी गौर करने वाली बात ये है कि हर गाड़ी की नंबर प्लेट एक ही है। इसके पीछे एक इमोशनल वजह छिपी हुई है, जानें।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Oct 24, 2025 10:49 am IST, Updated : Oct 24, 2025 11:03 am IST
Thalapathy Vijay- India TV Hindi
Image Source : @ACTORVIJAY/X थलापति विजय।

तमिल सिनेमा इंडस्ट्री में इन दिनों सिर्फ एक ही नाम की गूंज है थलापति विजय। सुपरस्टार ने अब राजनीति के मैदान में उतरकर अपनी पार्टी 'तमिलगा वोत्रि कलगम' लॉन्च करके तहलका मचा दिया है। उन्होंने यह भी ऐलान किया है कि उनकी आने वाली फिल्म 'जना नायकन' अभिनय की दुनिया में उनका आखिरी अध्याय होगी, जिसके बाद वह पूरी तरह राजनीति पर ध्यान केंद्रित करेंगे। जैसे ही उन्होंने यह नया सफर शुरू किया है, उनके काफिले में शामिल गाड़ियों के नंबर प्लेट ने फैन्स के बीच एक अनोखा 'बज' पैदा कर दिया है। यह सिर्फ लग्जरी गाड़ियों का शौक नहीं, बल्कि एक गहरे और भावुक रिश्ते का प्रतीक है।

0277: हर गाड़ी पर एक ही इमोशन

यह बात किसी से छिपी नहीं है कि थलापति विजय महंगी और लग्जरी कारों के शौकीन हैं। उन्होंने पिछले एक साल में BMW इलेक्ट्रिक कार, लेक्सस LM, और टोयोटा वेलफायर जैसी तीन नई गाड़ियां खरीदी हैं, साथ ही अपनी पुरानी रॉल्स रॉयस बेच दी है। राजनीति में सक्रिय होने के बाद, उन्होंने तमिलनाडु में चुनाव प्रचार के लिए एक स्पेशल बस भी खरीदी है। दिलचस्प बात यह है कि विजय की इन सभी गाड़ियों की नंबर प्लेट पर एक ही नंबर लिखा है 0277।

गाड़ियों का नंबर

  • BMW इलेक्ट्रिक कार: TN 14 AH 0277
  • लेक्सस LM: TN 14 AL 0277
  • टोयोटा वेलफायर: TN 14 AM 0277
  • TVK बस: TN 14 AS 0277

छिपा हुआ इमोशनल कोड: 14-02-77

फैन्स ने जब इन नंबर्स को करीब से देखा तो एक चौंकाने वाला और दिल को छू लेने वाला कनेक्शन सामने आया। यह नंबर असल में 14-02-77 यानी 14 फरवरी 1977 से जुड़ा है। यह तारीख किसी और की नहीं, बल्कि विजय की छोटी बहन विद्या का जन्मदिन है, जिनका बहुत कम उम्र में ही निधन हो गया था। विजय अपनी बहन की इस दर्दनाक याद को हमेशा अपने साथ रखने के लिए इस तारीख को अपनी हर गाड़ी पर एक इमोशनल कोड के रूप में इस्तेमाल करते हैं। यह उनकी सिर्फ 'पसंद' नहीं है, बल्कि दिल की गहराई से जुड़ा एक अटूट इमोशन है। विजय की सिर्फ पुरानी रॉयल्स रॉय का नंबर अलग है, लेकिन वो भी उनकी बहन से ही जुड़ा हुआ है। उस गाड़ी का नंबर 0014 है।

लोगों का रिएक्शन

इस खास कनेक्शन को जानने के बाद फैन्स भी भावुक हो उठे। सोशल मीडिया पर एक फैन ने लिखा, 'थलापति सिर्फ पर्दे पर ही नहीं, असल जिंदगी में भी एक सच्चे और प्यारे भाई हैं।' एक अन्य फैन ने टिप्पणी की, 'विजय का यह अंदाज बताता है कि उनके लिए परिवार और रिश्ते किसी भी सफलता से ज्यादा महत्वपूर्ण हैं।' एक फैन ने कहा, 'विजय अपनी बहन से बहुत प्यार करते थे।'

ये भी पढ़ें: 13 की उम्र में बनी स्टार, सगे भाई संग रोमांस कर हिलाया बॉलीवुड, फिर जिंदगी ने ली ऐसी करवट जिसकी नहीं थी उम्मीद

राजीव गांधी की मौत के बाद कौन था वो सुपरस्टार जिसने उठाया था राहुल गांधी का बैग, मुश्किल वक्त में बना था सहारा

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement