Saturday, December 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. करोल बाग में साड़ी बेचता था फेमस एक्टर, थिएटर के प्यार में बीकॉम में हुआ बंटाधार, बोला- 'पेपर में अपना नाम लिखकर...'

करोल बाग में साड़ी बेचता था फेमस एक्टर, थिएटर के प्यार में बीकॉम में हुआ बंटाधार, बोला- 'पेपर में अपना नाम लिखकर...'

विजय राज बॉलीवुड के मंझे हुए कलाकारों में गिने जाते हैं और अब भी अपने अभिनय से दर्शकों को हैरान कर देते हैं। अब विजय राज ने अपने यंग डेज से जुड़े किस्से साझा किए और बताया कि एक समय था जब वह करोल बाग में एक साड़ी की दुकान में काम करते थे।

Written By: Priya Shukla
Published : Oct 15, 2025 01:21 pm IST, Updated : Oct 15, 2025 01:21 pm IST
Vijay Raaz- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@PENMOVIES विजय राज।

बॉलीवुड अभिनेता विजय राज ने अपने अभिनय करियर में कई शानदार फिल्मों में काम किया और अपने अभिनय से दर्शकों पर अपनी छाप छोड़ने में सफल रहे। कई एक्टर जो कमाल लीड रोल निभाकर भी नहीं दिखा पाते, विजय राज ने साइड रोल निभाकर कर दिखाया। 'कौआ बिरियानी' सुनते ही उनका चेहरा अपने आप सामने आ जाता है। 'रन' में साइड रोल निभाकर भी विजय राज लीड हीरो पर भारी पड़ गए थे। अब विजय राज ने अपने यंग डेज को याद किया और बताया कि उनकी जिंदगी में एक समय ऐसा था जब वह इस कदर आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे कि खाने तक के लाले थे। इस दौरान उन्होंने खर्चे चलाने के लिए साड़ी की दुकान तक पर काम किया।

1999 में किया था डेब्यू

विजय राज को फिल्म इंडस्ट्री में 25 साल से ज्यादा हो चुके हैं। उन्होंने 1999 में 'भोपाल एक्सप्रेस' से डेब्यू किया था और फिर अपने करियर में मानसून वेडिंग, रन और धमाल जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से लाइमलाइट बटोरने में सफल रहे। अब विजय राज एमएक्स प्लेयर की सीरीज 'जमनापार' सीजन 2 में नजर आएंगे, जिसके प्रमोशन के दौरान विजय राज ने अपने करियर पर खुलकर बात की और अपने संघर्ष के दिनों से जुड़े किस्से भी साझा किए।

करोल बाग में बेची साड़ी

विजय राज ने 'स्क्रीन' के साथ बातचीत में खुलासा किया कि उनके पिता चाहते थे कि वह सरकारी नौकरी करें, लेकिन उनका सपना कुछ और ही था। घर के खर्चों में हाथ बटाने के लिए वह बचपन से ही छोटे-मोटे काम करते रहते थे। इसी दौरान उन्होंने करोल बाग में साड़ी की दुकान पर भी काम किया। उन्होंने बताया कि वह तब 19 साल के थे, जब उन्हें पहली बार थिएटर के बारे में पता चला।

पिता चाहते थे सरकारी नौकरी करें विजय राज

विजय राज ने कहा- 'मुझे एक्टिंग प्रोफेशन की कोई जानकारी नहीं थी और ना ही मैं इस प्रोफेशन में आना चाहता था। जिंदगी बस जैसे-तैसे चल रही थी, मैं एक अकाउंटेंट की नौकरी कर रहा था और साथ ही साथ ईवनिंग कॉलेज में पढ़ाई कर रहा था। एक दिन मेरी मुलाकात कुछ ऐसे लोगों से हुई, जो थिएटर करते थे। मैंने पहली बार यहीं ये शब्द सुना और यहीं से मेरी भी एक्टिंग जर्नी शुरू हुई। पहले तो मेरे परिवार को लगा कि मैं व्यस्त हूं, तो वे खुश थे। लेकिन, जब उन्हें ये पता चला कि मैं हमेशा यही काम करना चाहता हूं तो मेरे लिए ये एक समस्या बन गई। उन दिनों सिर्फ सरकारी नौकरी को ही सम्मानजनक माना जाता था, फिर वो चपरासी की ही नौकरी क्यों ना हो। मेरे पिता भी यही चाहते थे।'

2 बार हुए फेल

थिएटर को लेकर अपने जुनून के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा- 'मैं तब बीकॉम के दूसरे साल में था, जब मैंने थिएटर शुरू किया और फिर ये मेरे लिए जुनून बन गया। मेरी पढ़ाई में रुचि खत्म हो गई। तब मैं बीकॉम के आखिरी साल में था और इकोनॉमिक्स का पेपर था। मैं थिएटर की दुनिया में ऐसा खोया कि मैं पेपर में बैठा था और कॉपी में कुछ भी लिख ही नहीं पाया। मुझे टीचर ने आधे घंटे में कॉपी लेने को कहा, तो मैंने उसमें बस अपना नाम लिख दिया। मुझे लगा कि वह मेरी ईमानदारी से खुश होंगे, लेकिन मैं फेल हो गया। मैं पहले ही एक बार फेल हो चुका था, इसलिए दो पेपर साथ दे रहा था।' इसी दौरान उन्होंने बताया कि उन्होंने 15 साल की उम्र से काम करना शुरू कर दिया था औ उनकी आखिरी नौकरी करोल बाग में एक साड़ी की दुकान पर थी। विजय राज उस दुकान में पार्ट-टाइम नौकरी करते थे।

ये भी पढ़ेंः पवन सिंह और ज्योति सिंह के बीच गहरा रहा पंगा, अब तलाक के लिए पत्नी ने मांगी इतनी मोटी एलुमिनी

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement