Wednesday, December 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. संगीत
  4. 'साहो' के गाने 'द साइको सैयां' का पहला लुक आया सामने, डैशिंग लुक में दिखें प्रभास और श्रद्धा कपूर

'साहो' के गाने 'द साइको सैयां' का पहला लुक आया सामने, डैशिंग लुक में दिखें प्रभास और श्रद्धा कपूर

प्रभास और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'साहो' के गाने 'द साइको सैयां' का पहला लुक सामने आ गया है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : Jul 03, 2019 06:03 pm IST, Updated : Jul 03, 2019 06:04 pm IST
Prabhs-Shraddha kapoor- India TV Hindi
Prabhs-Shraddha kapoor

मुंबई: प्रभास और श्रद्धा कपूर की अपकमिंग फिल्म साहो के गाने 'द साइको सैयां' के पहले लुक में शानदार अंदाज़ में नज़र आ रहे है!  प्रभास ने "साहो" के पहले गीत 'द साइको सैयां' से एक डेशिंग नया लुक शेयर किया है। गाने की पहली झलक ने प्रशंसकों को उत्साहित कर दिया है जो दर्शकों को अपने पार्टी बैकड्रॉप के साथ लुभाने के लिए तैयार है।

प्रभास ने अपने क्लासिक और लोकप्रिय अंदाज़ में साझा करते हुए लिखा,"Hey darlings... It’s time for the First Song of SAAHO... The teaser of "The Psycho Saiyaan" will be out soon.."

गाने की झलक देख कर ऐसा लग रहा है जैसे "साहो" का पहला गाना 'द साइको सैयां' दर्शकों को सीधे डांस फ्लोर पर खींच ले आएगा जिसमें प्रभास ब्लैक रंग की टी-शर्ट और जैकेट पहने नज़र आ रहे है, तो वही श्रद्धा शार्ट ग्लिटरी ड्रेस में नज़र आ रही है।

सबसे प्रतीक्षित फिल्मों में से एक फिल्म "साहो" में सुपरस्टार प्रभास अपने एक्शन का धमाका दिखाते हुए नज़र आएंगे। बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर के साथ इस फिल्म को हिंदी, तमिल और तेलुगु तीन भाषाओं में शूट किया जा रहा है।

"साहो" में प्रभास और श्रद्धा कपूर के अलावा नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ, मंदिरा बेदी, महेश मांजरेकर, चंकी पांडे, अरुण विजय और मुरली शर्मा एंटरटेनमेंट का तड़का लगाते हुए नज़र आएंगे।

"साहो" एक एक्शन थ्रिलर फ़िल्म है, जिसे टी-सीरीज़ द्वारा प्रस्तुत किया गया है तथा यूवी क्रिएशंस द्वारा निर्मित और सुजीत द्वारा निर्देशित किया है। श्रद्धा कपूर और प्रभास अभिनीत फिल्म 15 अगस्त 2019 में रिलीज़ होने के लिए तैयार है।

Also Read:

यो यो हनी सिंह को महिला आयोग ने भेजा नोटिस, 'मखना' गाने पर विवाद

यूपी से बिहार शिफ्ट हुआ बॉलीवुड, इस साल 'जबरिया जोड़ी' और 'सुपर 30' में दिखेगा एक्टर्स का बिहारी रंग

'गैंग्स ऑफ वासेपुर' हो या 'शूल' बॉलीवुड ने बिहार को क्राइम राज्य बनाकर ही क्यों परोसी फिल्में...

Related Video
Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Music News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement