Friday, December 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. ओटीटी
  4. ‘पंचायत’ और ‘गुल्लक’ के वन लाइनर पड़ेंगे फीके, पेट पकड़कर हंसेंगे, जब देखेंगे ये 5 सीरीज, मिली है तगड़ी रेटिंग

‘पंचायत’ और ‘गुल्लक’ के वन लाइनर पड़ेंगे फीके, पेट पकड़कर हंसेंगे, जब देखेंगे ये 5 सीरीज, मिली है तगड़ी रेटिंग

ओटीटी के आने के बाद लोग वेब सीरीज के दीवाने हो गए हैं और हर जोनर की कहानियां देखना पसंद करते हैं। ‘पंचायत’ और ‘गुल्लक’ जैसी लाइटहार्टेड सीरीज की भी धूम रही। अब इसी जोनर की कई और कमाल की सीरीज आपके लिए लाए हैं, जिन्हें शानदार रेटिंग भी मिली है।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Sep 09, 2025 08:55 am IST, Updated : Sep 09, 2025 03:35 pm IST
Humorously Yours- India TV Hindi
Image Source : GRAB FROM HUMOROUSLY YOURS ह्यूमरसली योर्स की कास्ट

ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की दुनिया में जब कॉमेडी से भरपूर और दिल को छू लेने वाली वेब सीरीज की बात होती है तो 'टीवीएफ' का नाम सबसे ऊपर आता है। टीवीएफ ने बीते कुछ सालों में ऐसी कई वेब सीरीज बनाई हैं, जिन्होंने दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली है। खासकर जब बात हल्की-फुल्की हंसी, रिश्तों की गर्माहट और जिंदगी से जुड़े ह्यूमर की हो तो टीवीएफ की सीरीजों का मुकाबला करना मुश्किल हो जाता है। यहां हम कुछ ऐसी टीवीएफ वेब सीरीज का जिक्र कर रहे हैं, जो आपको न सिर्फ गुदगुदाएंगी, बल्कि आपके दिल को भी छू जाएंगी।

पंचायत

जब भी टीवीएफ की टॉप वेब सीरीज की बात होती है तो 'पंचायत' का नाम सबसे पहले आता है। गांव की पृष्ठभूमि पर बनी इस सीरीज में जितनी सिंपल कहानी है, उतना ही शानदार इसका ह्यूमर है। अभिषेक त्रिपाठी (जीतेन्द्र कुमार) की इंजीनियरिंग के बाद की नौकरी की कहानी, जो मजबूरी में एक गांव के पंचायत सचिव बनते हैं, दर्शकों को बेहद पसंद आती है। ग्रामीण माहौल, छोटे-छोटे किस्से और किरदारों की मासूमियत आपको खूब हंसाएगी और सोचने पर भी मजबूर करेगी। इस सीरीज को आईएमडीबी पर 9 की रेटिंग मिली है।

गुल्लक

'गुल्लक' एक मिडिल क्लास परिवार की कहानी है, जो अपने रोजमर्रा की जिंदगी की छोटी-छोटी बातों में खुशियां ढूंढते हैं। मिश्रा परिवार की ये कहानी बहुत ही प्यारी, ईमानदार और दिल को छू लेने वाली है। शो में मां-बाप और बच्चों के बीच की नोकझोंक, पड़ोस की बातें और रोजमर्रा की परेशानियां इतने मजाकिया अंदाज में पेश की गई हैं कि आप हंसी रोक नहीं पाएंगे। साथ ही यह सीरीज इमोशन्स से भी भरपूर है। इस सीरीज को आईएमडीबी पर 9.1 की रेटिंग मिली है।

ट्रिपलिंग

अगर आप रोड ट्रिप और भाई-बहनों की नोकझोंक पसंद करते हैं तो 'ट्रिपलिंग' जरूर देखनी चाहिए। यह कहानी है तीन भाई-बहनों की, जो एक अनजाने सफर पर निकलते हैं और रास्ते में न सिर्फ अपनी परेशानियों का हल ढूंढते हैं, बल्कि रिश्तों की नई परिभाषा भी गढ़ते हैं। हल्की-फुल्की कॉमेडी, इमोशनल टच और शानदार एक्टिंग इसे एक परफेक्ट फैमिली ड्रामा बनाती है। इस सीरीज को आईएमडीबी पर 8.5 की रेटिंग मिली है।

कोटा फैक्ट्री

हालांकि कोटा फैक्ट्री का विषय गंभीर है, आईआईटी की तैयारी कर रहे छात्रों की जिंदगी, लेकिन इसमें ऐसा ह्यूमर और यथार्थ झलकता है कि आप हंसते-हंसते सोच में पड़ जाएंगे। ब्लैक एंड व्हाइट फॉर्मेट में बनी यह सीरीज छात्रों की स्ट्रगल, दोस्ती, मोटिवेशन और गाइडेंस को इतने हल्के-फुल्के अंदाज में पेश करती है कि यह हर उम्र के दर्शकों को पसंद आती है। इस सीरीज को आईएमडीबी पर 9 की रेटिंग मिली है।

ह्यूमरसली योर्स

अगर आप स्टैंडअप कॉमेडी के शौकीन हैं, तो ह्यूमरसली योर्स एक बेहतरीन विकल्प है। यह सीरीज स्टैंडअप कॉमेडियन विपुल गोयल की जिंदगी पर आधारित है, जिसमें उनके संघर्ष, निजी जीवन और प्रोफेशनल स्ट्रेस को बहुत ही मजाकिया ढंग से दिखाया गया है। ह्यूमर और रियलिटी का ऐसा मेल कम ही देखने को मिलता है। इसे ZEE5 पर देखा जा सकता है। इस सीरीज को आईएमडीबी पर 8.5 की रेटिंग मिली है।

ये मेरी फैमिली

'ये मेरी फैमिली' 90 के दशक की उन मीठी यादों को वापस ले आती है, जहां कोई बड़ा ड्रामा नहीं था, बस परिवार की सादगी और मासूमियत थी। इस सीरीज में एक बच्चे की नजर से घर-परिवार की छोटी-छोटी बातों को दिखाया गया है, जो हर किसी को अपना सा लगने लगता है। यह सीरीज एकदम फैमिली फ्रेंडली है और इसे आप अमेज़न प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। इस सीरीज को आईएमडीबी पर 8.9 की रेटिंग मिली है।

एस्पिरेंट्स

'एस्पिरेंट्स' यूपीएससी की तैयारी कर रहे छात्रों की कहानी है। इसमें ना सिर्फ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी का तनाव दिखाया गया है, बल्कि दोस्ती, संघर्ष और जिंदगी की उलझनों को भी शानदार अंदाज़ में पेश किया गया है। नवीन कस्तूरिया की बेहतरीन एक्टिंग और इमोशनल टच के साथ सीरीज आपको गुदगुदाएगी भी और अंदर से झकझोर देगी। इसे भी प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है। इस सीरीज को आईएमडीबी पर 9.1 की रेटिंग मिली है।

ये भी पढ़ें: 'कुली' में रजनीकांत का स्टारडम या 'सैयारा' का रोमांस, OTT पर छाएंगी ये फिल्में, पहले ही जानें ट्रैक रिकॉर्ड

‘पंचायत’ और ‘गुल्लक’ के वन लाइनर पड़ेंगे फीके, पेट पकड़कर हंसेंगे, जब देखेंगे ये 5 सीरीज, मिली है तगड़ी रेटिंग

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। OTT News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement