Saturday, December 20, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. ओटीटी
  4. सचिव जी से ज्यादा आशिक मिजाज हैं पंचायत के 'बनराकस', जिसने किया रिजेक्ट, उसी को गिफ्ट करना चाहते हैं मर्सिडीज

सचिव जी से ज्यादा आशिक मिजाज हैं पंचायत के 'बनराकस', जिसने किया रिजेक्ट, उसी को गिफ्ट करना चाहते हैं मर्सिडीज

एक तरफ 'पंचायत सीजन 4' इन दिनों प्राइम वीडियो पर गर्दा काट रहा है और दूसरी तरफ 'बनराकस' अपनी प्रेम कहानी को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि वह उस लड़की को मर्सिडीज गिफ्ट करना चाहते हैं। जबकि, उस लड़की की शादी हो चुकी है और वो 3 बच्चों की मां है।

Written By: Priya Shukla
Published : Jul 05, 2025 05:00 pm IST, Updated : Jul 05, 2025 05:00 pm IST
Durgesh Kumar- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM दुर्गेश कुमार।

'पंचायत' वेब सीरीज उन चंद सीरीज में से एक बन चुकी है, जिसका हर सीजन दर्शकों के बीच बवाल काट देता है। पिछले दिनों ही मेकर्स की ओर से इस सुपरहिट वेब सीरीज का चौथा सीजन जारी किया गया, जिसका दर्शकों को भी बेसब्री से इंतजार था। ग्रामीण जीवन की झलक दिखाती ये सीरीज आए दिन नए-नए रिकॉर्ड बना रही है। ये नेटफ्लिक्स की 'स्क्विड गेम' को पछाड़कर भारत में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज बन चुकी है। इस बीच पंचायत में बनराकस के किरदार में नजर आने वाले दुर्गेश कुमार भी खूब बवाल काट रहे हैं। दुर्गेश कुमार का एक इंटरव्यू इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें उन्होंने अपनी पूर्व प्रेमिका के बारे में बात की।

पंचायत के बनराकस की लव स्टोरी

पंचायत में बनराकस के किरदार से दर्शकों के दिल जीतने वाले दुर्गेश कुमार असल जिंदगी में बेहद आशिक मिजाज हैं और इसका खुलासा उनकी बातों से होता है। हाल ही में उन्होंने उस लड़की के बारे में बात की जिससे वह प्यार करते थे, लेकिन दोनों की शादी नहीं हो पाई। उस लड़की की अब शादी हो चुकी है और उसके तीन बच्चे भी हैं।

जिसने किया रिजेक्ट, उसे गिफ्ट करना चाहते हैं मर्सिडीज

दुर्गेश कुमार ने एक साल पहले डिजिटल कमेंट्री के साथ बातचीत में उस लड़की के बारे में बात की थी, जिससे वह प्यार करते थे। जब उनसे पूछा जाता है- 'जिस लड़की ने आपको रिजेक्ट किया, अब वो आपको देखती होगी? आपको क्या लगता है?' जवाब में दुर्गेश कुमार कहते हैं- 'वो शादीशुदा है, तीन बच्चे हैं उसके और वो अरबपति है।' इस पर उनसे कहा जाता है- 'अब भी आपने पीछा नहीं छोड़ा है, बल्कि पूरी डिटेल निकाल के रखे हैं।' दुर्गेश कहते हैं- 'मैंने सोचा है, जिस दिन बड़ा आदमी बन जाऊंगा उसे एक मर्सिडीज गिफ्ट करूंगा, बस।'

यूजर्स के रिएक्शन

दुर्गेश कुमार के इस इंटरव्यू के क्लिप सोशल मीडिया पर छाए हैं, जिस पर लोग जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। लोग हैरान हैं कि पंचायत के भूषण की लव स्टोरी भी है और वह अब तक उस लड़की को भुला नहीं पाए हैं। एक यूजर ने लिखा- 'कुछ भी कहो, बनराकस आदमी अच्छा है।' एक और लिखता है- 'क्या इस साल सरपंच के पैसे गिफ्ट करने वाले हो?' वहीं एक ने लिखा- 'बनराकस का दर्द भूल कर सकता हूं।' एक यूजर ने लिखा- 'देख रहा है बिनोद, फुलेरा का पैसा कहां जाने वाला है।'

प्राइम वीडियो की सीरीज पंचायत

बता दें, पंचायत वेब सीरीज के अब तक चार सीजन आ चुके हैं और इसमें जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, सान्विका, फैजल मलिक, चंदन रॉय, पंकज झा, सुनीता राजवर और दुर्गेश कुमार जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं। हाल ही में सीरीज का चौथा सीजन जारी किया गया और इस सीजन को भी दर्शकों से पिछले सीजन्स की तरह जबरदस्त रिएक्शन मिला है।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। OTT News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement