
लोकप्रिय कॉमेडी-ड्रामा वेब सीरीज ‘पंचायत’ की बहुप्रतीक्षित चौथी किस्त ‘पंचायत सीजन 4’ 24 जून 2025 रिलीज हो चुकी है, जिसे आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। इस सीरीज का निर्देशन चंदन कुमार और दीपक कुमार मिश्रा ने किया है, जबकि इसका निर्माण किया है द वायरल फीवर (TVF) ने किया है। मुख्य भूमिकाओं में जितेंद्र कुमार, रघुबीर यादव, नीना गुप्ता, चंदन रॉय, संविका, दुर्गेश कुमार और अशोक पाठक नजर आ रहे हैं। शो के नए सीजन को लेकर दर्शक काफी उत्साहित थे और अब जब ये आ गया है तो लोगों के उत्साह के साथ कई सवाल भी हैं, जिनके जवाब इसमें देखने को मिल रहे हैं। इस सीजन में क्या कुछ नया है और क्या रोमांचक देखने को मिलेगा, पहले ही जानें।
मंजू देवी या क्रांति देवी, चुनाव कौन जीतेगा?
'पंचायत' के सीजन 4 में एक बार फिर मंजू देवी और क्रांति देवी के बीच चुनावी जंग देखने को मिल रही है। दोनों ही आपस में भिड़ती नजर आ रही है। शो की कहानी इस बार प्रधानी के चुनाव के इर्द-गिर्द है। इस चुनाव में मंजू देवी या क्रांति देवी इलेक्शन लड़ रही हैं। अब ऐसे में सवाल ये आता है कि आखिर मंजू देवी या क्रांति देवी में से कौन चुनाव जीतेगा? इसका जवाब आपको यहीं मिलेगा, अगर आप सोच रहे हैं कि हर बार की तरह ही मंजू देवी का जलवा देखने को मिलेगा तो आप गलत हैं, वो इस बार चुनाव हार रही हैं। इस बार क्रांति देवी चुनाव जीतेंगी, यानी बनराकस की बल्ले-बल्ले होने वाली है। बता दें, नीना गुप्ता मंजु देवी के रोल में हैं और सुनीता रजवार ने क्रांति देवी का रोल प्ले किया है।
प्रधान जी पर गोली किसने चलाई?
शो में प्रधान जी के रोल में रघुबीर यादव नजर आ रहे हैं। इस बार चुनावी जंग के बीच उन पर गोली चलाई जाएगी, जिसका खासा फायदा तो उन्हें नहीं मिलेगा, लेकिन इसके साथ ही ये सवाल पैदा होता है कि आखिर उन पर हमला किया किसने? अगर आप सोच रहे हैं कि ऐसा करने वाला कोई और नहीं बल्कि बनराकस है तो आप पूरी तरह से गलत हैं। ये शख्स बनराकस नहीं बल्कि सांसद जी है, जिन्होंने धड़ल्ले से गोली चलाई है।
क्या पहलाद चा को विधायकी की सीट मिलेगी?
'पंचायत' के सीजन 4 तो पूरी तरह से मंजू देवी और क्रांति देवी के प्रधानी के चुनाव के इर्द-गिर्द रहा, लेकिन अब सीजन पांच की कहानी में बड़ा ट्विस्ट आता नजर आ रहा है। आगे की कहानी में विधायकी के चुनाव पर जोर होगा। अब विधायकी की सीट कई लोग चाहते हैं, लेकिन ये किसे मिलेगी ये बड़ा सवाल है। क्या ये बनराकस के खेमे से किसी के पास जाएगी या फिर प्रधान जी के खेमे में जाने वाली है। इसका जवाब भी हम आपको पहले ही बता देते हैं, ये सीट किसी और को नहीं बल्कि प्रह्लाद चा को मिलेगी, यानी आने वाला सीजन उन्हीं के इर्द-गिर्द घूमता दिख सकता है और कहानी भी एक पड़ाव आगे निकल जाएगी।
क्या होगा रिंकी और सचिव जी का मिलन?
हालिया रिलीज हुए सीजन में सिर्फ चुनावी रंजिश नहीं बल्कि सबसे महत्वपूर्ण रिंकी और सचिव जी का रोमांस भी देखने को मिलेगा। दोनों का मिलन इस बार हो जाएगा और इनकी कहानी भी आगे बढ़ेगी। दोनों के बीच कई रोमांटिक पल भी सामने आए हैं। रिंकी और सचिव के इस मिलन के चलते सचिव के प्रधान जी के परिवार के लिए इमोशन्स भी बढ़ेंगे।