Saturday, January 17, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला जिम में पसीना बहाते हुए आए नजर

बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला जिम में पसीना बहाते हुए आए नजर

बिगबॉस 13' जीतने के बाद सिद्धार्थ शुक्ला अपने प्रतिदिन की रूटीन में वापस आ गए हैं। उनके जिम में पसीना बहाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Written by: IANS
Published : Feb 21, 2020 02:46 pm IST, Updated : Feb 21, 2020 02:46 pm IST
sidharth shukla- India TV Hindi
सिद्धार्थ शुक्ला

'बिगबॉस 13' जीतने के बाद सिद्धार्थ शुक्ला जिम में पसीना बहाते नजर आए, जिसे उनके प्रशंसकों ने काफी पसंद किया। इस महीने की शुरुआत में अभिनेता बिगबॉस की ट्रॉफी अपने घर लेकर आए, जिसके बाद वह अपने प्रतिदिन की रूटीन में वापस आ गए हैं।

अब वह अपने नए वीडियो से लोगों को फिटनेस गोल देते नजर आ रहे हैं और जिम में खूब पसीना बहा रहे हैं।

अभिनेता ने साथ ही अपने प्रशंसकों को खूब प्यार बरसाने और उनका समर्थन करने के लिए धन्यवाद भी कहा।

ट्विटर इंडिया के अनुसार 'बिगबॉस 13' डिजीटल प्लेटफॉर्म पर हिट रहा। बीते साल 2018 के शो के दौरान 4.1 करोड़ ट्वीट किए गए थे, जबकि उसके मुकाबले इस साल 1 जनवरी 2020 से शो के खत्म होने यानी 15 फरवरी तक ही 10.5 करोड़ ट्वीट किए गए। बल्कि शो का यह सीजन अब तक से सभी सीजन से अधिक चर्चित रहा।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। TV से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement