Tuesday, January 20, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Watch: ताली-थाली की गूंज के बीच छलके सपना चौधरी के आंसू, हिना खान ने बढ़ाया हौसला

Watch: ताली-थाली की गूंज के बीच छलके सपना चौधरी के आंसू, हिना खान ने बढ़ाया हौसला

पीएम मोदी ने सभी देशवासियों से अपील की थी कि वो ताली और थाली बजाकर कोरोना वॉरियर्स का आभार जताएं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : Mar 23, 2020 10:09 am IST, Updated : Mar 23, 2020 10:09 am IST
sapna choudhary hina khan clapping- India TV Hindi
सपना चौधरी और हिना खान ने बजाई ताली

जनता कर्फ्यू के दौरान शाम 5 बजे जब पूरे देश में ताली, थाली और शंख की आवाज गूंजी तो हरियाणवी डांसर और सिंगर सपना चौधरी इमोशनल होकर रोने लगीं। सोशल मीडिया पर उनका वीडियो वायरल हो रहा है। वहीं, दूसरी तरफ फेमस टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने कोरोना वॉरियर्स का हौसला बढ़ाने के लिए अपनी फैमिली के साथ खूब ताली बजाई।

सपना चौधरी ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'बुरे समय में भी कुछ अच्छाई होती हैं.. गर्व है हमें एकता और अखंडता पर।' 

वहीं, हिना खान ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'ये तालियां हेल्थ, म्यूनसिपल, पुलिस, डिफेंस, फायर, मीडिया और उन सभी कर्मियों के लिए है, जो इस संकट की स्थिति में काम कर रहे हैं और हमें सुरक्षा दे रहे हैं।'

बता दें कि हिना खान और सपना चौधरी दोनों ही रिएलिटी शो बिग बॉस के 11वें सीजन में नज़र आ चुकी हैं, जहां इनकी अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिली थी।

Watch: प्रियंका चोपड़ा ने विदेशी धरती पर निभाया भारतीय होने का फर्ज, कोरोना वॉरियर्स के लिए बजाई ताली

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से 22 मार्च की शाम पांच बजे और पांच मिनट के लिए ताली और थाली बजाने के लिए कहा था, ताकि इस हालात में भी काम करने वाले लोगों का हौसला बढ़ सके।

कोरोना वायरस की वजह से देश में अब तक 8 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 400 से ज्यादा लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं। 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। TV से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement