Friday, December 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Bigg Boss 19: अजय देवगन के 'पहला तू' हुक स्टेप पर काजोल और सलमान खान ने किया डांस, मजेदार वीडियो हो रहा वायरल

Bigg Boss 19: अजय देवगन के 'पहला तू' हुक स्टेप पर काजोल और सलमान खान ने किया डांस, मजेदार वीडियो हो रहा वायरल

काजोल और जीशु सेनगुप्ता 'बिग बॉस 19' के वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान के साथ दिखाई देंगे। सोशल मीडिया पर दोनों का एक प्रोमो वीडियो सामने आया है जो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Sep 21, 2025 04:09 pm IST, Updated : Sep 21, 2025 04:09 pm IST
Salman Khan- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@JIOHOTSTARREALITY काजोल और सलमान खान

भारत का सबसे पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' अपने जबरदस्त नाटक और ड्रामे से लेकर लगातार हो रहे झगड़े दर्शकों को बांधे हुए है। खैर, 21 सितंबर के वीकेंड का वार का एक नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें काजोल और जीशु सेनगुप्ता अपनी सीरीज द ट्रायल सीजन 2 का प्रमोशन करते नजर आ रहे हैं जो अपनी मजेदार बातों से शो की शोभा बढ़ाते हुए दिखाई देंगे। सलमान खान के साथ एक मजेदार बातचीत के दौरान काजोल फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' के गाने 'पहला तू' में अपने पति अजय देवगन के मजेदार डांस स्टेप का मजाक उड़ाती हैं। साथ ही सलमान खान संग इस सॉन्ग का हुक स्टेप करती हुए दिखीं।

काजोल-सलमान खान ने किया धमाका

वीकेंड का वार के दौरान काजोल और जीशु सेनगुप्ता का सलमान खान शो में बहुत ही शानदार तरीके से स्वागत करते हैं। जीशु, सलमान और काजोल से प्यार किया तो डरना क्या के कुछ यादगार पलों को फिर से रीक्रिएट करने की रिक्वेस्ट करते हैं। काजोल आगे कहती हैं, 'मुझे लगता है कि यह एक बहुत ही खास पल है। बस अपनी टी-शर्ट उतार दो।'

काजोल-सलमान खान ने 'पहला तू' डांस स्टेप किया कॉपी

अपनी हल्की-फुल्की बातचीत के दौरान सलमान, काजोल से उनके पति अजय देवगन की नकल करने का कहते हैं। काजोल मजाक में कहती हैं, 'क्या 1, 2, 3, 4?' उनके इस जवाब पर जीशु और सलमान हंसी से लोटपोट हो जाते हैं। बाद में वे अपने गाने 'प्यार किया तो डरना क्या' पर थिरकते नजर आते हैं। डांस करने के बाद काजोल ने प्रशंसकों को घर पर ऐसा न करने की सलाह दी। साथ ही मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को ठीक रखने की सलाह दी।

सलमान खान संग काजोल ने दी 3 ब्लॉकबस्टर

काजोल और सलमान खान ने साथ में तीन ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं, जिसमें 'करण अर्जुन', 'प्यार किया तो डरना क्या' और 'कुछ कुछ होता है' शामिल है। ट्रायल सीजन 2 की बात करें तो इस वेब सीरीज को मिली-जुली समीक्षाएं मिली हैं, लेकिन काजोल की वजह से इस सीरीज को देखा जा सकता है। इसमें अली खान, शीबा चड्ढा, करणवीर शर्मा, कुब्रा सैत जैसे सितारे भी है।

ये भी पढ़ें-

Bigg Boss 19: बसीर-गौरव ने घर में किया हंगामा, अभिषेक के कैप्टन बनाते ही बदले अशनूर के तेवर

Bigg Boss 19: अमाल के बाद ये कंटेस्टेंट बना नया कैप्टन, सत्ता पलटते ही घरवालों की बढ़ी टेंशन

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement