
टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस ओटीटी विनर सना मकबूल ने हाल ही में खुद को लेकर ऐसा खुलासा किया, जिसने उनके फैंस को चिंतित कर दिया है। अभिनेत्री ने हाल ही में खुलासा किया कि वह लिवर सिरोसिस से जूझ रही हैं। अभिनेत्री ने कुछ महीने पहले खुलासा किया था कि वह ऑटोइम्यून बीमारी से पीड़ित हैं और अब उनके सामने एक नई मुश्किल आ खड़ी हुई है। दूसरी तरफ एक अन्य अभिनेत्री भी है, जो ब्रेस्ट कैंसर से जंग लड़ रही है। हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस रोजलिन खान की जिनके लिए स्टेज 4 ब्रेस्ट कैंसर से जंग काफी मुश्किलों भरी रही है। अभिनेत्री ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी 19 कीमो थेरेपी होने के बाद एक तस्वीर शेयर की, जिसे देखने के बाद उनके फैंस काफी भावुक हो गए हैं।
रोजलिन ने शेयर की तस्वीर
'धमा चौकड़ी', 'जी लेने दो एक पल को', 'सविता भाभी' और 'क्राइम अलर्ट' जैसे शोज का हिस्सा रहीं रोजलिन ने हाल ही में अपने पोस्ट के जरिए बताया कि उनका कीमो पोर्ट अब हटा दिया गया है जो न सिर्फ उनके लिए एक मेडिकल स्टेप है, बल्कि भावनात्मक मोड़ भी है। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनके सीने पर कट के निशान देखे जा सकते हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने अपना जज्बा दिखाते हुए जल्दी ही काम पर लौटने की बात कही है।
रोजलिन खान का पोस्ट
फोटो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'मैंने हर परिस्थिति में मुस्कुराना सीखा है। ठीक होने में थोड़ा समय लगेगा। कीमोथेरेपी के कारण मुझमें रक्तस्राव की प्रवृत्ति पैदा हो गई, जो कुछ तथाकथित डॉक्टरों की लापरवाही के कारण और भी बदतर हो गई, लेकिन इसे भी मैंने ईश्वर पर छोड़ दिया है। शायद यह भी उसकी योजना का हिस्सा था, क्योंकि अगर यह वास्तव में इंसान के हाथों में होता, तो कोई भी मुझे नुकसान नहीं पहुंचा सकता था, जब तक कि वह इसकी अनुमति न दे।'
रोजलिन ने झेलीं 19 कीमोथेरिपी
रोजलिन खान लंबे समय से कैंसर से जंग लड़ रही हैं। रोजलिन की रीढ़ की हड्डी के D9 वर्टेब्रा तक कैंसर फैल गया था। उन्होंने हाल ही में बताया था कि उनका इलाज बेहद इंटेंस था। उन्होंने एक पोस्ट में बताया कि, “नीओ-एड्जुवेंट कीमोथेरेपी के बाद मॉडिफाइड रैडिकल मास्टेक्टॉमी (MRM) और लैटिसिमस डॉर्सी फ्लैप (LD Flap) रीकंस्ट्रक्शन सर्जरी हुई, उसके बाद रेडिएशन थेरेपी दी गई।' रोजलिन ने कुल 19 कीमोथेरेपी झेली, जिससे उनका शरीर भी काफी प्रभावित हुआ।
आत्महत्या का प्रयास कर चुकी हैं रोजलिन खान
बता दें, रोजलिन कैंसर के चलते एक समय पर काफी डिप्रेशन में थीं और वह इस कदर परेशान हो गई थीं कि उन्होंने अपनी जान लेने तक की कोशिश की थी। रोजलिन ने इसी साल फरवरी में सोशल मीडिया पर अपनी बहन का एक पोस्ट री-पोस्ट किया था, जिसमें लिखा था- 'कल रात मेरी छोटी बहन भावनात्मक रूप से बुरी तरह टूट गई थी, उसने सुसाइड की कोशिश की। प्लीज उसे अकेला छोड़ दें। रोजलिन खान मजबूत बनो।' इस पर रिएक्ट करते हुए रोजलिन ने लिखा- 'कल रात परेशान करने के लिए सॉरी।'